अक्सर ऐसा देखा जाता है कि महिलाओं और लड़कियों के कपड़ों को लेकर छींटाकशी की जाती है. ऐसा ही एक मामला कनाडा से सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्रा को अपनी ड्रेस की वजह से घर वापस लौटना पड़ा. स्कूल प्रशासन के अनुसार, छात्रा की ड्रेस ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उसे वापस घर भेजा गया. दरअसल उस छात्रा की ड्रेस लॉन्जरे स्टाइल ड्रेस की कैटेगरी में आती थी और इसको लेकर स्कूल प्रशासन ने कड़ी आपत्ति जताई.


रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी. टीचर को उसकी ड्रेस पसंद नहीं आई और उसने छात्रा को क्लास से बाहर जाने को कहा. इसके बाद टीचर ने स्कूल प्रशासन ने बात की. स्कूल प्रशासन ने माना कि छात्रा की ड्रेस पुरुष टीचर्स को असहज महसूस करा सकती है. प्रशासन के निर्देश पर छात्रा को घर भेज दिया गया.


छात्रा के परिवारवालों और दोस्तों ने उठाई आवाज


इस मामले पर छात्रा के परिवारवालों ने उसका साथ दिया है. वहीं, उसके दोस्त भी सपोर्ट कर रहे हैं. सभी ने मिलकर स्कूल प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ आवाज उठाई है. उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन के विचार पुराने हैं और ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे और फिर कुछ फैसला लेंगे.


छात्रा के पिता ने लिखा फेसबुक पोस्ट


छात्रा के पिता विल्सन ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "मेरी बेटी को सिर्फ ड्रेस की वजह से स्कूल से वापस लौटा दिया गया. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आज के समय भी लोगों की सोच ऐसी है. उन्होंने आगे कहा, "मैं इस घटना से काफी निराश हूं और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद करता हूं, ताकि आगे से किसी छात्रा को ड्रेस की वजह स्कूल से बाहर ना जाना पड़े."


ये भी पढ़ें 


भारत के बिजली तंत्र में कथित साइबर सेंधमारी संबंधी खबरों से चीन का इनकार, कहा- ये सिर्फ कयासबाजी


रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी पर हुआ हमला, अमेरिका ने रूसी अधिकारियों व व्यापारों पर लगाए प्रतिबंध