Anti -Hijab Protest: ईरान में हिजाब विरोध आंदोलन में स्कूली छात्राएं भी हुईं शामिल, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कही ये बड़ी बात
Iran News : ईरान में हिजाब मामले पर पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. अब इस आंदोलन में वहां की बच्चियां भी शामिल हो गई हैं.
Anti -Hijab Protest: ईरान में 18 दिनों से हिजाब के विरोध में चल रहा आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विरोध में वहां की हाई स्कूल की लड़कियां भी शामिल हो गई हैं. ईरान में बड़ी संख्या में लड़कियां सरकार के खिलाफ इस विरोध में शामिल हो गई हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 17 साल की निका शहकारमी सितंबर महीने में गायब हो गई थी, जिसकी लाश उसके परिवार को करीब 10 दिन बाद वहां के मुर्दाघर से मिली थी.
ईरान के राष्ट्रपति ने क्या कहा
मंगलवार को राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने विरोध के खिलाफ ईरानियों को एकता में रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि ईरानियों को एक साथ लाने के बावजूद प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार की बात को दोहराते हुए कहा कि यह प्रदर्शन विदेशी ताकतों द्वारा संचालित है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ईरान की जनता मुल्क में इस्लामी गणराज्य की कमियों से नाराज थी.
समाचार पत्र ने सत्ता से किया तीखा सवाल
हालांकि जनता का क्रोध इतना ज्यादा है कि एक दैनिक समाचार पत्र ने सत्ता से सीधा सवाल पूछते हुए उनकी विफलताओं को बताया है. जम्हूरी इस्लामी के एक संपादकीय में कहा गया है कि ना ही कोई विदेशी ताकत और ना ही कोई विपक्ष, बिना किसी असंतोष के शहरों में दंगे नहीं करा सकता है. सरकार इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकती है.
क्यों शुरू हुआ था आंदोलन
सोशल मीडिया से पता चला कि वहां की स्कूली छात्राएं अपने देश के नेतृत्व के बारे में क्या सोचती हैं. ईरान यह विरोध प्रदर्शन महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के कारण शुरू हुआ था. 22 साल की महसा अमीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.