South Korean Teacher Attacked With Knife: दक्षिण कोरिया में शुक्रवार (4 अगस्त) को एक व्यक्ति ने हाई स्कूल शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. मामले मे दक्षिण कोरियाई पुलिस ने डेयेजोन शहर में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने शिक्षक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं दी. चाकूबाजी की घटना गुरुवार (3 अगस्त) को हुए एक हमले के बाद हुई है, जिसमें सेओंगनाम (Seongnam) में सबवे स्टेशन के पास 14 लोग घायल हो गए थे. 


हमले के बारे में पुलिस ने दी ये जानकारी
डेजॉन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि हमला शुक्रवार की सुबह हुआ था, संदिग्ध का व्यक्तिगत विवरण अभी जारी नहीं किया है और उसे फिलहाल 20 या 30 वर्ष का व्यक्ति बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध ने चाकू मारने से पहले शिक्षक का कक्षा से बाहर निकलने का इंतजार किया और घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गया. अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे. 


ग्योंगगी के बुंदांग जिला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी पार्क ग्योंग-वोन ने बताया कि संदिग्ध ने दो चाकू बुधवार (2 अगस्त) को एक शॉपिंग मॉल से खरीदे थे लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने पहले से ही हमले की तैयारी की थी या नहीं. 


दो दिन में चाकूबाजी की दूसरी घटना
बता दें कि इससे पहले सेओंगनाम में गुरुवार (3 अगस्त) एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी और फिर कार से बाहर निकलकर लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था. कार से घायल हुए पांच लोगों में से कम से कम दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


ग्योंगगी प्रांत के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन नौ लोगों को चाकू मारा गया था उनमें से आठ का गंभीर चोटों के कारण इलाज किया जा रहा है. पुलिस 22 वर्षीय संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान नहीं की और न ही उसके मकसद के बारे में कोई तत्काल जानकारी नहीं दी. 


दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ये बोले
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, गुरुवार के हमले के जवाब में देश के राष्ट्रपति युन सीओक योल ने खतरों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी करने और रोकथाम के लिए अधिक कानून प्रवर्तन अधिकारियों को तैनात करने की बात कही है. 


राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने गुरुवार को क्षेत्रीय पुलिस प्रमुखों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की, जिसमें चाकूबाजी और अन्य हमलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई. एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने कई जिलों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रात के समय सुरक्षा बढ़ाने और कैमरे की निगरानी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. 


यह भी पढ़ें- नाइजर में तख्तापलट के बाद नए सैन्य शासक ने दी पड़ोसी देशों को धमकी, कहा- दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी