वाशिंगटन. वैज्ञानिकों ने पहली बार बृहस्पति के आकार के एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है जो पृथ्वी से लगभग 80 प्रकाश वर्ष दूर एक श्वेत और छोटे या मृत तारे के चक्कर लगा रहा है. इस खोज से संबंधित खबर ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है.


WD 1856 दिया गया नाम


इस ग्रह को डब्ल्यूडी 1856 बी नाम दिया गया है जो हर 34 घंटे में छोटे तारे के ध्वंसाशेष के चक्कर लगा रहा है. अमेरिका के कंसास विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर इयान क्रॉसफील्ड ने कहा, ‘‘यह ग्रह लगभग बृहस्पति के आकार का है, लेकिन इसकी परिक्रमा अवधि बहुत कम है और इस ग्रह पर एक वर्ष केवल 1.4 दिन का होता है.’’


क्रॉसफील्ड ने कहा, ‘‘इस खोज से पता चलता है कि श्वेत छोटे तारों के भी अपने ग्रह हो सकते हैं जिसके बारे में अब तक हमें जानकारी नहीं थी.’’


ये भी पढ़ें.


अमेरिका: जो बिडेन ने कहा- मुझे वैक्सीन और वैज्ञानिकों की बात पर भरोसा है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप पर नहीं