White Hair Study: वैज्ञानिकों ने उस कारण का पता लगाया है जिसके कारण इंसानों के बाल अपना रंग खो देते हैं और उम्र बढ़ने के साथ सफेद (Grey Hair) हो जाते हैं. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों की एक टीम ने बताया कि मेलेनोसाइट स्टेम सेल बालों के कूप के अंदर फंस जाते हैं और पिगमेंट उत्पन्न करने में असमर्थ होते हैं. ये निष्कर्ष बुधवार को वैज्ञानिक जर्नल नेचर में प्रकाशित हुए.
स्टडी के लिए, वैज्ञानिकों ने चूहों के फर में कोशिका पर नजर रखने के लिए दो साल बिताए ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि बाल कैसे सफेद हो जाते हैं और बालों के रंग को नियंत्रित करने के लिए जानी जाने वाली मेलानोसाइट स्टेम सेल की बारीकी से जांच की. उन्होंने सेल-उम्र बढ़ने की प्रक्रिया की स्टडी करने के लिए विशेष स्कैन और प्रयोगशाला तकनीकों का इस्तेमाल किया.
मेलानोसाइट स्टेम सेल सिस्टम हो जाता है विफल
उन्होंने पाया कि चूहों की उम्र बढ़ने पर स्टेम सेल का पिगमेंट-उत्पादक हिस्सा बदल जाएगा. स्टडी के अनुसार, मेलानोसाइट स्टेम सेल सिस्टम अन्य वयस्क स्टेम सेल आबादी की तुलना में पहले विफल हो जाता है, जिससे अधिकांश लोगों और चूहों में बाल सफेद हो जाते हैं.
न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में त्वचाविज्ञान प्रोफेसर और इस अध्ययन के लेखक मयूमी इतो ने कहा कि हमारे बाल ग्रे क्यों होते हैं ये समझने में ये वास्तव में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि त्वचा में मौजूद रोम छिद्रों से बाल निकलते हैं और वहीं पर बालों को काले रखने वाली कोशिकाएं मौजूद होती हैं. नियमित तौर पर ये कोशिकाएं बनती रहती हैं और नष्ट भी हो जाती हैं. स्टेम सेल से इन कोशिकाएं का निर्माण होता है.
रोका जा सकेगा बालों को सफेद होने से?
उन्होंने समझाया कि यह मेलानोसाइट स्टेम सेल में गिरगिट जैसी क्रिया का नुकसान है जो बालों के सफेद होने और बालों के रंग के नुकसान के लिए जिम्मेदार हो सकता है. शोधकर्ताओं ने ये भी सुझाव दिया कि यदि उनके निष्कर्ष लोगों के लिए सही हैं, तो वे भूरे बालों को उलटने या रोकने का एक संभावित तरीका खोज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Canada Gold Heist: कनाडा में एयरपोर्ट से 121 करोड़ का सोना चोरी, अब तक नहीं मिला कोई सुराग