गलवान में सैनिकों की खूनी झड़प के बाद चीन के रक्षा मंत्री पहली बार आए भारत, जानें यहां किस बैठक में लेंगे हिस्सा?
SCO Summit 2023: चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के करीबी सहयोगी माने जाने वाले जनरल ली शांगफू भारत दौरे पर आए हैं. गलवान घाटी में जून 2020 को हुए हिंसक झड़प के बाद उनकी यह पहली यात्रा है.
SCO Meeting in Delhi: एशिया के सबसे बड़े देश चीन (china) के रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू (Li Shangfu) अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं. वह आज (गुरुवार, 27 अप्रैल) दोपहर दिल्ली पहुंचे. यहां वह भारत, रूस समेत कई देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की समिट में हिस्सा लेंगे.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ली शांगफू की भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत होने की उम्मीद है. भारत चीन के बीच जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प के बाद चीनी रक्षा मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है. हाल ही में भारत और चीन ने चीन की तरफ चुशूल-मोल्दो बॉर्डर मीटिंग पॉइंट पर भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 18वें दौर का आयोजन किया था. कोर कमांडर स्तर की बैठक के 18वें दौर के दौरान भारत और चीन एलएसी के पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए.
कोर कमांडर स्तर वार्ता के बाद हो रहा रक्षा मंत्री का दौरा
भारत और चीन के बीच अब तक कोर कमांडर स्तर की 18 बैठकें हो चुकी हैं. दोनों देशों ये बैठकें कई कई महीने के अंतराल पर हुई हैं. हालिया बैठक पांच महीने के अंतराल के बाद हुई, इससे पहले दोनों पक्षों के बीच कोर कमांडर स्तर की आखिरी बैठक पिछले साल दिसंबर में हुई थी.
नई दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिल सकते हैं ली शांगफू
चीनी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अब चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू 27-28 अप्रैल से भारत की राजधानी नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की परिषद् की बैठक में भाग लेंगे. जहां शांगफू के भारतीय रक्षा मंत्री से मिलने की संभावना है. इसके अलावा भारतीय रक्षा मंत्री अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगू से भी मिल सकते हैं. रूसी रक्षा मंत्री ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में पहली भारत-रूस 2 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली नहीं आएंगे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, जानें क्या है इसकी वजह, 27-28 अप्रैल को होगी रूस भारत चीन की बैठक