SCO Summit Highlights: पीएम मोदी का समरकंद दौरा हुआ पूरा, एससीओ समिट के बाद दिल्ली के लिए हुए रवाना
SCO Summit 2022 Live: SCO बैठक में चीन, पाकिस्तान और रूस भी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में इस समिट को काफी अहम माना जा रहा है. दुनियाभर के देशों की इस पर नजरें हैं.
LIVE
Background
SCO Summit 2022 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में पहुंचते ही उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन भी मौजूद हैं. अब से कुछ ही देर बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू होगा. बैठक में आतंकवाद, पर्यावरण और सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
गलवान हिंसा के बाद मोदी-जिनपिंग की मुलाकात
गलवान घाटी में जून 2020 में हुई हिंसक झड़प के कारण भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध की स्थिति पैदा होने के बाद शी और मोदी पहली बार आमने-सामने आए. इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और मध्य एशियाई देशों के अन्य नेता भी भाग ले रहे हैं. शिखर सम्मेलन के सीमित प्रारूप के दौरान विचार-विमर्श से पहले, समूह के स्थायी सदस्यों के नेताओं ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई.
शिखर सम्मेलन के परिसर पर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. शिखर सम्मेलन के बाद मोदी के कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी करने का कार्यक्रम है. वह पुतिन, मिर्जियोयेव और रईसी से मुलाकात करेंगे. मोदी करीब 24 घंटे के दौरे पर गुरुवार की रात यहां पहुंचे थे.
बैठक को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
मोदी ने समरकंद रवाना होने से पहले एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं एससीओ शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी और परस्पर लाभकारी सहयोग को और गहरा करने को लेकर उत्सुक हूं.’’ उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान की अध्यक्षता में व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए कई फैसले लिए जाने की उम्मीद है.
समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन दो सत्र में होगा. एक सीमित सत्र होगा, जो केवल एससीओ के सदस्य देशों के लिए है और इसके बाद एक विस्तारित सत्र होगा, जिसमें पर्यवेक्षक देश और अध्यक्ष देश की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित देशों के नेताओं की भागीदारी की संभावना है.
एससीओ की शुरुआत जून 2001 में शंघाई में हुई थी और इसके आठ पूर्ण सदस्य हैं, जिनमें छह संस्थापक सदस्य चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान इसमें 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुए थे.
पीएम मोदी ने किया उज्बेकिस्तान के लोगों का धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा एससीओ शिखर सम्मेलन में उत्पादक बहुपक्षीय और द्विपक्षीय भागीदारी थी. उन्होंने उज्बेकिस्तान के लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य (Hospitality) के लिए धन्यवाद दिया.
Had productive multilateral and bilateral engagements at the SCO Summit. I thank the people and Government of Uzbekistan for their hospitality.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2022
दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समरकंद दौरा पूरा हो गया है. अब पीएम एससीओ समिट के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि एससीओ शिखर सम्मेलन की बैठकों में प्रधानमंत्री की भागीदारी और हमारे भागीदारों के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और समृद्धि को मजबूती प्रदान करती है.
A packed visit to Samarkand concludes as PM @narendramodi emplanes for New Delhi.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 16, 2022
PM’s participation in the SCO Summit meetings and his bilateral conversations with our partners on the sidelines add strength to regional peace, security and prosperity. pic.twitter.com/b0TyiwkeO3
'पीएम मोदी ने की क्षेत्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर बातचीत की'
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी आज एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया.
PM Modi attended the SCO summit today. PM shared India's perspective on the regional and international situation and the issues of regional peace and security including in Afghanistan: Foreign Secretary Vinay Kwatra pic.twitter.com/JOo0K039TH
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पीएम मोदी और इब्राहिम रायसी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मुलाकात की.
PM Narendra Modi meets Iranian President Ebrahim Raisi in Samarkand, Uzbekistan #SCOSummit pic.twitter.com/W7LILgcg2m
— ANI (@ANI) September 16, 2022
'कई समस्याओं पर साथ मिलकर निकालना होगा हल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin) के बीच एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, खासकर विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की जो समस्याएं हैं, उसपर हमें रास्ते निकालने होंगे. उन्होंने पुतिन से कहा कि आपको भी उसपर पहल करनी होगी.