Dead Body of Missing Indian Student: स्कॉटलैंड की एक नदी से 22 साल की भारतीय छात्रा संत्रा साजू का शव बरामद किया गया है. साजू दिसंबर की शुरुआत से लापता थी. पुलिस ने उसके परिवार को इसकी जानकारी दे दी है. हालांकि अभी औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है.
स्कॉटलैंड पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा?
केरल की रहने वाली संत्रा साजू स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग स्थित हेरीओट-वाट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी. स्कॉटलैंड की पुलिस ने एक बयान में कहा, “शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह 11:55 बजे हमें एडिनबर्ग के पास न्यूब्रिज गांव के नजदीक एक नदी में शव मिलने की सूचना मिली.” पुलिस ने बताया, “अभी तक शव की औपचारिक पहचान नहीं की गई है, लेकिन संत्रा साजू के परिवार को सूचना दे दी गई है. हालांकि पुलिस ने इस मौत को संदिग्ध नहीं माना है.” पुलिस ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस मामले में एक रिपोर्ट प्रोक्योरेटर फिस्कल, स्कॉटलैंड के अभियोजन सेवा को भेजी जाएगी, जो मौतों की जांच करती है.
6 दिसंबर को सुपरमार्केट के सीसीटीवी में दिखी साजू
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, साजू को 6 दिसंबर की शाम को लिविंग्स्टन के एल्मंडवेल में एएसडीए सुपरमार्केट स्टोर की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में साजू के बारे में जानकारी देते हुए एक तत्काल लापता व्यक्ति के बारे में अपील की थी. साजू ने एक फर का हुड के साथ काले रंग की जैकेट, बेज कलर की फर वाली ईयरमफ और काले रंग का फेसमास्क पहना हुआ था. इसके अलावा उसके पास एक काले रंग का रकशैक बैग भी था. पुलिस ने लोगों से भी अपील की थी कि यदि किसी को संत्रा का कोई सुराग मिले तो वह जानकारी दें.
पुलिस इंस्पेक्टर ने दिया बयान
कोर्सटॉर्फिन पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर एलिसन लॉरी ने एक बयान में कहा था, “हमें पता चला है कि संत्रा ने शुक्रवार शाम को बर्नवेल में एक काले और सफेद रंग का एक शॉपिंग बैग लिया था, लेकिन जब वह सुपरमार्केट के अंदर जाती है, तो वह बैग उसके पास नहीं था."
यह भी पढे़ेंः इजरायल के डर से ईरान की उड़ी नींद! खड़ी कर रहा फाइटर जेट की फौज, JF-17 खरीदने की हो रही तैयारी