World Smallest Air Travel: आपने दुनिया के सबसे छोटे देश, दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल, टीवी और न जाने कितनी चीजों के बारे में सुना होगा और पढ़ा होगा. यहां तक की आपने सबसे लंबी उड़ान के बारे में भी सुना होगा. हो सकता है कि आपने भारत से अमेरिका के बीच 20 घंटे से ज्यादा की यात्रा भी की हो, लेकिन क्या कभी आपने दुनिया की सबसे छोटी उड़ान के बारे में सुना है.
आपने शायद ही इसके बारे में सुना हो. दुनिया की सबसे छोटी उड़ान में इतना कम समय लगता है कि आप शायद इस पर यकीन भी न करें, लेकिन यह सच है. हम जिस उड़ान यानी यात्रा के बारे में बात कर रहे हैं, उसमें यात्रियों को सिर्फ 53 सेकेंड के लिए हवाई जहाज में बैठना पड़ता है. पर इस 53 सेकेंड के लिए जो किराया देना पड़ता है उतने में आप भारत में कश्मीर से साउथ के राज्यों में भी जा सकते हैं.
1387 रुपये है इस सफर का किराया
दुनिया की इस सबसे छोटी हवाई यात्रा में मुसाफिर 53 सेकंड में ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि लोगों के पास इस यात्रा के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. हम जिस हवाई यात्रा की बात कर रहे हैं, वो स्कॉटलैंड के दो टापुओं के बीच है. वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे टापू के बीच की यात्रा को हवाई मार्ग से ही पूरा किया जा सकता है. एक टापू से दूसरे टापू पर जाने में 53 सेकेंड लगते हैं और इस सफर का किराया करीब 1387 रुपये है.
इसलिए सिर्फ हवाई यात्रा की है मजबूरी
इस रूट को लेकर अक्सर लोग यही सोचते हैं कि जब सफर इतना छोटा है और किराया इतना महंगा तो फिर लोग हवाई जहाज से ही क्यों जाते हैं. वे क्यों दूसरे विकल्प नहीं चुनते. पर हकीकत ये है कि इन दोनों टापुओं के बीच संपर्क के लिए और कोई रास्ता नहीं है. इन टापुओं के बीच कोई पुल बना नहीं है और समुद्री मार्ग पथरीला है, जिस वजह से नाव का तैरना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में लोगों के पास एक टापू से दूसरे पर जाने के लिए हवाई जहाज के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है. इस रूट पर पिछले 50 साल से लोगान एयर नाम की कंपनी ही फ्लाइट चला रही है.
ये भी पढ़ें