Security Cost of British Queen Funeral: ब्रिटिश महारानी (British Queen) एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth II Funeral) में सुरक्षा कारणों से 7 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार 59 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. महारानी का अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth II Burial) 19 सितंबर को किया जाएगा. इस मौके पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद होंगे.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के सुरक्षा इंतजामों में खर्च की जाने वाली रकम के कारण यह ब्रिटेन के इतिहास का अपनी तरह का सबसे महंगा कार्यक्रम होगा, जिसकी लागत 7.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा होगी.
इन सुरक्षा इंतजामों खर्च होगी रकम
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को महारानी के अंतिम संस्कार में पहुंच रहे विदेशी नेताओं की सुरक्षा में ब्रिटिश खुफिया एजेंसियां एमआई फाइव (Mi5) और एमआई सिक्स (Mi6), लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस और गुप्त सेवा एक साथ काम करेगी.
एक पूर्व शाही सुरक्षा अधिकारी सिमोन मोरगन के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कानून-व्यवस्था होगी. सिमोन मोरगन वर्तमान में लंदन स्थित निजी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी ट्रोजन कंसल्टेंसी में काम करते हैं. उन्होंने कहा, ''जब आप अन्य कार्यक्रमों को देखते हैं तो वे बड़े थे जैसे कि 2011 में प्रिंस और प्रिंस ऑफ वेल्स की शादी लेकिन इस मामले में तुलना नहीं कर सकते हैं.'' 2011 में विलियम और केट की शादी में भारी पुलिसबल तैनात था. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, तब शाही शादी के लिए पुलिसबल की तैनाती का खर्च अनुमानित रूप से 7.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर आया था.
अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के कुछ हिस्सों को पहले ही बंद कर दिया गया है और अंतिम संस्कार से पहले और कुछ और सड़कों पर लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी जाएगी. पूर्व शाही सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, महारानी के अंतिम संस्कार में साढ़े सात लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, यह संख्या विलियम और केट की शादी में शामिल हुए लोगों से कहीं ज्यादा है.
चप्पे-चप्पे पर बारीक नजर
मोरगन ने अनुमान जताया है कि महारानी के अंतिम संस्कार के दिन लंदन निश्चित रूप से बंद रहेगा. महारानी के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को लेकर कोई सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए ब्रिटिश अधिकारी हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. चरमपंथी पर्यावरण कार्यकर्ताओं समूह पर भी नजर रखी जा रही है.
प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल को भी शाही सुरक्षा दी गई है, जिन्होंने शाही कर्तव्यों को त्यागने के बाद करदाता द्वारा वित्त पोषित सुरक्षा का अधिकार खो दिया था. बताया जा रहा है कि महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले ज्यादातर गणमान्य लोग साझा बसें इस्तेमाल करेंगे लेकिन कुछ लोग जैसे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी व्यवस्था करेंगे.
ये भी पढ़ें-