नई दिल्ली: इंसानों की दुनिया ही नहीं जानवरों की दुनिया भी अद्भुत है. उनकी दुनिया में भी रोज नए-नए हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिलती है. ऐसा ही एक वाकया केन्या के राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य से सामने आया है. यहां एक नवजात ज़ेब्रा के शरीर पर धारियों की जगह पोल्का डॉट्स देखे गए हैं.


इस ज़ेब्रा का रंग काला है और इसके शरीर पर छोटे-छोटे सफेद रंग के पोल्का डोट्स हैं. दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि यह जेब्रा गंभीर रूप से बीमार है और इसके शरीर पर सफेद चकत्ते हो गए हैं.



यह उस वक्त पहली बार देखा गया जब फ़ोटोग्राफ़र फ्रैंक लियू फोटोग्राफी के लिए गैंडों की तलाश कर रहे थे तभी उनकी नज़र इस ज़ेब्रा पर पड़ी. पहली नजर में उन्हें लगा कि ज़ेब्रा के शरीर पर पेंट लगाया गया है. पहली नज़र में वह पूरी तरह से एक अलग प्रजाति की तरह लग रहा था. जब फ्रैंक लियू ने इसकी तस्वीर खींची तो कुछ ही देर में तस्वीर वायरल हो गई. इसके बाद वहां दुर्लभ ज़ेब्रा को देखने कई लोग पहुंचे.


बता दें कि वह ज़ेब्रा मेलानिज्म नाम की बीमारी से जूझ रहा है. इस बीमारी में शरीर पर धारियां विकसित नहीं हो पाती और छोटे-छोटे स्पॉट नजर आते हैं.


यह भी देखें