Ghulam Haider Threat To Sachin: 'सचिन की आंखें निकाल लूंगा', पाकिस्तान में बैठे गुलाम हैदर की धमकी, बोला- सीमा को बुरी नजर से देखने आते हैं लोग
Seema Haider Ghulam Haider New Threat: गुलाम हैदर ने सीमा के दूसरे पति सचिन को धमकी भी दी है. उसने कहा कि सीमा के साथ भारत गए उसके बच्चे हैं. वह सचिन की आंखें नोच लेगा.
![Ghulam Haider Threat To Sachin: 'सचिन की आंखें निकाल लूंगा', पाकिस्तान में बैठे गुलाम हैदर की धमकी, बोला- सीमा को बुरी नजर से देखने आते हैं लोग Seema Haider Ghulam Haider New Threat India Pakistan Relations Sachin AP Singh Ghulam Haider Threat To Sachin: 'सचिन की आंखें निकाल लूंगा', पाकिस्तान में बैठे गुलाम हैदर की धमकी, बोला- सीमा को बुरी नजर से देखने आते हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/aabd6d6f2aceafa008223ea92a3f5c6f1711785765060966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider Ghulam Haider New Threat: पाकिस्तान से भारत आई सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकाली है. उनका सीमा को लेकर कहना है कि आपको लगता है लोग आपके ठुमकों को देखकर आपका समर्थन कर रहे हैं. आप गलत हैं. लोग आपको बुरी नजरों से देखने के लिए बस आते हैं. हैदर का कहना है, 'सीमा आपको लोग इज्जत की नजरों से नहीं देखते हैं. आपको क्या लगता है, आप जैसे ठुमके लगा रही हैं वैसे ही भविष्य में मेरी बच्चियां भी ठुमके लगाएंगी? यह आपकी सबसे बड़ी भूल है.'
गुलाम हैदर ने सचिन को दिया धमकी
यही नहीं गुलाम हैदर ने सीमा के दूसरे पति सचिन को धमकी भी दी है. उनका कहना है, 'मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मुझे वह समय दूर नजर नहीं आ रहा है जब मैं सचिन को घसीटते हुए अदालत के दरवाजे तक ले जाउंगा.'
गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा के साथ भारत गए बच्चे सचिन के नहीं बल्कि उसके हैं. उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा, 'वह सचिन के बच्चे नहीं हैं. वो मेरे बच्चे हैं. उनका बाप अभी जिंदा है. उसकी आंखें नोच लूंगा मैं.'
गुलाम ने भारत के लोगों से लगाई मदद की गुहार
यही नहीं गुलाम हैदर ने भारतीय लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है. उसका कहना है कि उसके बच्चों को वापस दिलाने में वहां के लोग मदद करें. वह अपने बच्चों को अपने साथ रखना चाहता है.
सीमा के वकील का भी आया बयान
पूरे मामले पर सीमा के वकील एपी सिंह का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि गुलाम हैदर के वकील मोमिन की तरफ से अदालत में पेश किया गया एप्लीकेशन महज एक पब्लिसिटी स्टंट है.
एपी सिंह के मुताबिक कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (सीआरपीसी) किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में मामला दर्ज करने करने का अधिकार नहीं देता है.
यह भी पढ़ें- 'भारत से ज्यादा चीन मुसलमानों पर जुल्म कर रहा', जानिए ऐसा क्यों बोले पाकिस्तानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)