Seema Haider FIR News : 'सीमा हैदर झूठी और मक्कार, भारत आकर लड़ूंगा केस', किसने नेपाल में कराई FIR
Seema Haider Fir News : सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कहा, 10 जून को भारत आना था, लेकिन वीजा अटक गया. गुलाम ने नेपाल में भी सीमा हैदर के खिलाफ एक केस दर्ज कराया है.
![Seema Haider FIR News : 'सीमा हैदर झूठी और मक्कार, भारत आकर लड़ूंगा केस', किसने नेपाल में कराई FIR Seema Haider pakistani husband Ghulam Haider lodged FIR against Seema and Sachin Meena in Nepal Seema Haider FIR News : 'सीमा हैदर झूठी और मक्कार, भारत आकर लड़ूंगा केस', किसने नेपाल में कराई FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/8a4d98e817b917fd2a695fd212c5d2141689744379005628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider Fir News : भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा की अब टेंशन बढ़ने वाली हैं, क्योंकि सीमा के पाकिस्तानी पति ने उसके खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर ली है. इसको लेकर सीमा हैदर के पति ने एक वीडियो भी जारी किया है. उसने भारत में खुद केस लड़ने की बात कही है. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कहा, 10 जून को भारत आना था, लेकिन वीजा अटक गया. जैसे ही वीजा मिलेगा वह भारत आकर खुद केस लड़ेगा और अपने बच्चों की वापसी के लिए अपील करेगा. गुलाम ने नेपाल में भी सीमा हैदर के खिलाफ एक केस दर्ज कराया है. बच्चों की वापसी के लिए गुलाम हैदर को पाकिस्तान के राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने भी मदद का आश्वासन दिया है.
आयोग ने कहा, गुलाम के 4 बच्चों की वापसी होनी चाहिए, जो सीमा हैदर के साथ भारत गए हैं. आयोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय को पत्र लिखकर बच्चों की सुरक्षित वापस लाने की अपील की है. वहीं, गुलाम ने नेपाल में भी सीमा और सचिन मीणा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि नेपाल के रास्ते ही सीमा भारत में घुसी की थी, जिसके बाद उसने सचिन मीणा से शादी की. गुलाम ने कहा, मुझे बहुत दुख है कि इस बार भी मेरी ईद बिना बच्चों के ही मनेगी. ईद के बाद वीजा मिलने के बाद भारत जाऊंगा और अपने बच्चों के लिए खुद केस लड़ूंगा. मेरे लिए ये दुख की बात है कि एक बार फिर ईद बिना बच्चों के है लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही बच्चे मेरे साथ होंगे।
'झूठी और मक्कार है सीमा'
वीडियो में गुलाम ने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद वह अपने केस से पीछे नहीं हटेगा.वीजा की प्रकिया पूरा होते ही भारत आएगा, जब तक उसके बच्चे पाकिस्तान नहीं आते, तब तक लड़ता रहूंगा. मैं बच्चों के लिए लडूंगा. गुलाम ने सीमा को झूठी और मक्कार भी कहा. गुलाम ने सरकार से भी बच्चों को वापस दिलाने की गुहार लगाई. उसने कहा, वकील मोमिन मलिक मेरे साथ हैं तो उम्मीद बढ़ी है. वो वीजा और दूसरी परेशानियों को दूर कर रहे हैं. पाकिस्तान में मैं खुद चीजों को देख रहा हूं. अभी ईद तक तो पाकिस्तान में कुछ नहीं होगा. ईद के बाद वीजा का मामला ठीक होगा और फिर भारत जाने का रास्ता साफ होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)