Seema Haider Pakistani: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने आत्महत्या की दी धमकी, कहा- और दुख बर्दाश्त नहीं
Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान से सीमा के भारत आ जाने के बाद सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इन दिनों काफी दुखी है. गुलाम ने कहा है कि उसकी हालत ठीक नहीं है, ऐसे ही रहा तो वह आत्महत्या कर लेगा.
Seema Haider Pakistani: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत भागकर आई सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने आत्महत्या की धमकी दी है. गुलाम हैदर ने कहा कि उसके साथ सभी ने धोखा किया है. सीमा पार से इसबार गुलाम हैदर ने उन लोगों को भी नहीं छोड़ा, जिसकी वह हमेशा तारीफ करता था. गुलाम ने इस बार पाकिस्तान के अंसार बर्नी ट्रस्ट और भारत में उसके वकील मोमिन मलिक को भी निशाने पर लिया है.
गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी महिला किन्जा के साथ वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने बताया कि सीमा नेपाल के रास्ते भारत अवैध तरीके से पहुंची है. अब बगैर शादी किए सचिन नाम के शख्स के साथ नोएडा में रह रही है. गुलाम ने कहा, दुनिया जान गई है कि सीमा मक्कार है लेकिन ये बात पाकिस्तान और भारत की सरकारों को नहीं दिखता है. उसने कहा कि दोनों देशों कि संस्थाएं जिस तरह से उसे नजरअंदाज कर रही हैं, उसका दिल अब टूट गया है. वह अब कोई भी कदम उठा सकता है.
गुलाम का सोच-सोचकर फट रहा दिमाग
गुलाम ने बताया कि पहले पाकिस्तान के लोग उससे झूठे वादे करके उसे टरकाते रहे है, इसका दायरा अब और बढ़ गया है. अंसार बर्नी ट्रस्ट और वकील मोमिन ने कहा था कि बच्चे वापस दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हैदर ने कहा आज सच्चाई ये है कि न मुझे बच्चे मिले और न ही सीमा को जेल भेजा गया. गुलाम ने कहा कि 'मैं लोगों की खुशामदें करते-करते थक गया हू. ईद के बाद 10 दिनों तक इंतजार करुंगा, इसके बाद बड़ा कदम उठाऊंगा. गुलाम ने कहा कि मेरा दिमाग सोच-सोचकर फटा जा रहा है, लगता है मैं आत्महत्या कर लूं.'
सरकार से गुलाम को उम्मीद
सीमा के पाकिस्तानी पति ने कहा कि अगर सीमा को मुझसे अलग ही होना था तो तलाक लेकर कहीं भी जाती, लेकिन इस तरह से मेरे बच्चों को लेकर नहीं भागना चाहिए था. गुलाम ने कहा कि भारत में मेरे बच्चों के साथ ज्यादती हो रही है और मैं यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं. गुलाम ने कहा मैं पाकिस्तान की शहबाज सरकार, भारत की नरेंद्र मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ से उम्मीद करता हूं कि कोई तो मेरी सुनेगा.
यह भी पढ़ेंः Terrorist Killed in Pakistan: मारा गया कश्मीर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? क्या बोले पाकिस्तानी