Seema Haider Updates: पाकिस्तान से भारत भागकर आई सीमा हैदर का उसका पाकिस्तानी पति पीछा नहीं छोड़ रहा है. नोएडा में रह रही सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपना गुस्सा निकाला है. नेपाल के रास्ते भारत में आकर सचिन नाम के युवक के साथ रह रही सीमा को गुलाम ने झूठी और मक्कार कहा है. गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि सीमा और सचिन के नेपाल में शादी करने की बात झूठी है. 


सचिन ने बाताया कि उनके वकील मोमिन मलिक नेपाल जाकर खुद तहकीकात कर चुके हैं, उनकी वहां पर शादी नहीं हुई है. इससे साफ हो जाता है कि दोनों एक नाजायज रिश्ते में हैं. उन दोनों ने न मंदिर में शादी की है और न ही कोर्ट में की है. गुलाम ने कहा, 'भारत में मेरे वकील मोमिन मलिक मेरे लिए वीजा का इंतजाम कर रहे हैं और सीमा की पोल भी खोल रहे हैं. उम्मीद है कि मुझको कामयाबी मिलेगी और सीमा सलाखों के पीछे जाएगी. सीमा हमेशा झुठ बोलती है और जेल जाने के डर से अब बौखला गई है, इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रही है.'


सरकारों को करना चाहिए गुलाम-सीमा का फैसला
गुलाम ने कहा 'अगर सीमा को मेरे साथ नहीं रहना था तो उसे तलाक लेकर जाना चाहिए था. जिस तरह से वह मेरे बच्चों को लेकर भागी है, अगर वह सोच रही है कि मैं चुप बैठूंगा तो ऐसा नहीं है. अपने बच्चों के साथ ज्यादती मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा और लगातार अपने बच्चों के लिए लड़ता रहूंगा.' गुलाम ने आगे कहा, 'भारत की नरेंद्र मोदी की सरकार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को इस मैटर पर ध्यान देना चाहिए. भारत और पाकिस्तान की सरकारों को मिल बैठकर इस मसले का फैसला करना चाहिए.'


गुलाम ने सीमा को बताया खतरनाक
गुलाम हैदर ने सीमा को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए खतरनाक बताया है, उसने कहा कि इससे दोनों देशों को सावधान रहना चाहिए. दोनों देशों की सरकारों को सोचना चाहिए कि इस तरह से किसी को सीमा पार करके देश में रहने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. सीमा को देखकर दूसरे लोग भी ऐसा कर सकते हैं. गुलाम ने कहा कि मेरी बात दोनों देशों के लोग सुन रहे हैं, लेकिन सरकारें ध्यान नहीं दे रही हैं. 


यह भी पढ़ेंः Pakistan Defense Budget: कंगाल पाकिस्तान ने अचानक बढ़ाया देश का रक्षा बजट, हथियार खरीदने के लिए कितना फंड किया जारी, भारत से आगे या पीछे