Seema Haider: 'पशुपति नाथ मंदिर में नहीं होती हैं शादियां', ज़मानत के लिए कोर्ट में बोले गए सीमा हैदर और सचिन के झूठ पर 'ऑफिसियल' खुलासा
Seema Haider Case: एबीपी न्यूज की पड़ताल में पता चला है कि पशुपति नाथ मंदिर में शादियां नहीं होती हैं. मंदिर के भीतर या फिर प्रांगण में शादियों की इजाज़त नहीं है.
Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर फिलहाल यूपी एटीएस की हिरासत में हैं, जहां उससे दो दिन से लगातार पूछताछ की जा रही है. ऐसे में कई नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एबीपी न्यूज ने नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर के हवाले से बड़ा खुलासा किया है.
गौरतलब है कि सीमा और सचिन मीणा शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि उन दोनों ने नेपाल के पशुपति के गुएश्वरी मंदिर में शादी की थी. लेकिन पशुपति नाथ मंदिर नेपाल की देख रेख करने वाले आधिकारिक पशुपति क्षेत्र विकास कोष के प्रवक्ता रेवती रमण ने एबीपी न्यूज को बताया है कि पशुपति नाथ मंदिर में शादियां नहीं होती हैं. मंदिर के भीतर या फिर प्रांगण में शादियों की इजाज़त नहीं है. एबीपी न्यूज के पड़ताल में सचिन और सीमा के मंदिर पहुंचने का कोई सबूत नहीं मिला है.
होटल का भी पड़ताल कर चुका है एबीपी न्यूज
दावा है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई थी. नेपाल में ही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने शादी की थी और एक हफ्ते तक रुके भी थे. . एबीपी न्यूज उस होटल का भी पड़ताल कर चुका है, जिसमें सीमा सचिन रुके थे. होटल के मैनेजर ने बताया कि उन दोनों ने कहा था कि वह इंडिया के रहने वाले हैं और घूमने आए हैं. होटल मैनेजर का कहना है कि उसने खुद दोनों की होटल के रूम नंबर 204 में बुकिंग की थी.
बता दें, पिछले दो दिन से यूपी एटीएस लगातार सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. सीमा कई सवालों में उलझ चुकी है. सीमा के कई जवाब एटीएस अधिकारियों को संतोषजनक नहीं लगे हैं. कई जवाब संदेह पैदा करने वाले हैं. सीमा जिस अंदाज से एटीसी के सवालों के जवाब दे रही हैं, उससे यह शक पैदा हो रहा है कि कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा.
ये भी पढ़ें: Pakistan Digital Loan Crime: एक या दो नहीं पाकिस्तान में अचानक क्यों बंद हुए 50 ऐप, वजह आपको जाननी चाहिए