वैक्सीन विरोधी रुजहान रखनेवाली और मास्क पर शेखी बघारनेवाली महिला की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हो गई. कैलिफोर्निया निवासी क्रिस्टन लॉरी सोशल मीडिया पर वैक्सीन विरोधी नारे और तस्वीर शेयर करने के लिए जानी जाती थी. फेसबुक पर उसने खुद के 'फ्री थिंकर' होने का दावा किया था. उसकी 'अप्रत्याशित' मौत ने वैक्सीन विरोधी समुदाय को हैरान कर दिया है. वैक्सीन के खिलाफ नजरिए का प्रचार करने में मुखर 40 वर्षीय महिला अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई.  


वैक्सीन और मास्क विरोधी महिला की कोविड-19 से मौत


मौत के बाद गोफंडमी नाम से एक पेज महिला के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने के लिए बनाया गया है. अब तक 15 हजार 150 डॉलर से ज्यादा धनराशि बटोर ली गई है. पेज बनानेवाले ने नोट किया कि अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा अतिरिक्त रकम को उसके बच्चों के बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. आयोजक जनेट वलोट्टन ने लॉरी की मौत को 'अचानक और अप्रत्याशित' बताया. उन्होंने लिखा, "उनकी मौत ने हमारी जिंदगियों में बहुत बड़ा छेद छोड़ दिया है और उसे कभी नहीं भूलाया जा सकेगा लेकिन बहुत ज्यादा कमी खलेगी. अगर आप उसके अंतिम संस्कार के खर्च में भागीदारी करना चाहते हैं, तो इसकी बहुत सराहना की जाएगी. जो कुछ भी रकम बच गई है, उसे उसके बच्चों की देखभाल के लिए बचत खाते में भेज दिया जाएगा."


उसकी जिंदगी के लिए बहन ने की थी शुभचिंतकों से अपील


मौत से पहले लॉरी की बहन कैसी ने सोशल मीडिया पर उसकी जिंदगी के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी. उसने फेसबुक पेज पर लिखा था, "मेरी बहन लॉरी अस्पताल में कोविड और न्यूमोनिया के खिलाफ अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है. मेरी बहन की लंबी जिंदगी बची हुई है. हमें तुम्हारी जरूरत है बहन. तुम्हारे बच्चे प्यार करते हैं और कमी महसूस करते हैं. मैं टीकाकरण पर तुम्हारी राय की परवाह नहीं करती हूं. ये राजनैतिक मामला नहीं है. मेरी सभी शुभचिंतकों से एक ही अपील है. कामना करती हूं कि मेरी बहन को इस मुसीबत से निकलने में मदद मिलेगी." बाद में लॉरी की एक रिश्तेदार ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि उसकी 'प्यारी भतीजी कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई हार चुकी है', दूसरे परिजनों ने भी खबर पर ऑनलाइन मुहर लगाई.


Coronavirus News: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण में आई गिरावट, WHO के रिपोर्ट से मिली जानकारी


ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री को मास्कलेस बोरिस जॉनसन से मुलाकात पड़ी महंगी, हुए कोरोना पॉजिटिव