Lawmaker Of Senegal : पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल के दो पुरुष सांसदों को गर्भवती महिला सांसद एमी नदिए पर हमला करने के आरोप में 6 महीने की सजा सुनाई गई है. दरअसल संसद में बजट सत्र के दौरान पुरुष सांसदों ने एक विपक्षी धार्मिक शख्स की आलोचना करने पर उनके पेट पर लात चलाकर हमला किया. वहां के न्यायाधीश ने सांसद ममादौ नियांग और मस्साता सांब को मुआवजे के रूप में महिला सांसद नदिए को 5 मिलियन सीएफए फ्रैंक ($8,100; £6,750) का भुगतान करने का भी आदेश दिया.
पूरे विश्व में इस घटना की निंदा की गई. इसके साथ ही पूरे विश्व में महिला के अधिकारों को लेकर अलग ही बहस छिड़ गई है. अस्पताल से बाहर आने के बाद भी महिला सांसद की हालत नाजुक बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था वीडियो
सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में सांसद सांब ने 1 दिसंबर को नियमित बजट बहस के दौरान नदिए की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं और उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह फिर एक कुर्सी फेंक कर जवाबी कार्रवाई करती हैं, लेकिन उसी समय एक और पुरुष सहकर्मी ने नदिए के पेट पर लात मार देता है. दूसरे सांसद बीच में आकर इस लड़ाई को छुड़वाते हैं.
महिला सांसद के वकील ने क्या कहा
सत्तारूढ़ बेन्नो बोक्क याकार गठबंधन की सदस्य नादिये हमले के बाद संसद में ही बेहोश हो गई. उन्हें अपने बच्चे को खोने का भी डर सता रहा था. समाचार एजेंसी एएफपी को उनके वकील बाबू कर सिसे ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बावजूद वह "बेहद मुश्किल स्थिति में हैं."
दोषी सांसदों के वकील ने क्या कहा
वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद नियांग और सांब के वकीलों ने अदालत में तर्क दिया कि उनके मुवक्किलों ने महिला सांसद नदिए पर शारीरिक हमला नहीं किया था. पिछले साल जुलाई में विधायी चुनावों में सरकार के बहुमत खोने के बाद से सेनेगल की संसद में तनाव है.
गर्भवती महिला सांसद के पेट पर सदन के अंदर मारी थी लात, कोर्ट ने दोनों सांसदों को 6 महीने के लिए भेजा जेल... पढ़िए पूरी स्टोरी
ABP Live
Updated at:
03 Jan 2023 02:53 PM (IST)
Africa News : गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने के आरोप में दो सांसदो को 6 महीने की सजा सुनाई गई है. महिला के अधिकारों को लेकर पूरे विश्व में एक अलग बहस छिड़ी है.
सेनेगल के संसद मे बजट सत्र के दौरान हुई हाथापाई (source- @twitter )
NEXT
PREV
Published at:
03 Jan 2023 02:40 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -