Singapore Election: सिंगापुर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के एक शख्स ने अपनी दावेदारी पेश की है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ मंत्री थर्मन षणमुगरत्नम की, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए सभी आधिकारिक और राजनीतिक पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. 


ऐसे में थर्मन षणमुगरत्नम को आखिरी संसदीय कार्यवाही के दिन सांसदों ने उन्हें विदाई दी. इसके साथ ही दो दशकों से अधिक समय तक सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान की प्रशंसा की. संसद में उनकी आखिरी बैठक गुरुवार को थी. बता दें कि भारतीय मूल के 66 वर्षीय थर्मन सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री के रूप में कार्यरत थे. 


पार्टी से भी दे चुके हैं इस्तीफा 


शुक्रवार को उन्होंने पीपुल्स एक्शन पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की. स्ट्रेट्स टाइम्स में गुरुवार को सदन की नेता इंद्राणी राजा ने कहा कि थर्मन का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा. उन्हें हम सभी याद करेंगे. इंद्राणी राजा ने कहा कि संसद में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और ओजस्वी भाषण की कमी हमेशा महसूस होगी. 


इन पदों पर संभाल चुके हैं जिम्मेदारी 


गौरतलब है कि थर्मन 2001 में संसद सदस्य के रूप में राजनीति में शामिल हुए और उन्होंने उप प्रधानमंत्री के साथ-साथ शिक्षा और वित्त मंत्री सहित कई कैबिनेट पदों पर कार्य किया. उन्होंने सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दीं. 


साल के अंत तक हो सकता है चुनाव 


बता दें कि सिंगापुर में हर छह साल में राष्ट्रपति चुनाव होता है. जो इस के अंत में हुआ है. दरअसल, इस साल वर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होना है. ऐसे में इससे पहले ही चुनाव कराया जाएगा. बता दें कि सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए कड़े नियम और शर्तें लागू हैं.


ये भी पढ़ें: Alamgir Khan: पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में एक आलमगीर खान तरीन ने क्यों मारी खुद को गोली