Serbia Deputy PM On Putin: बंद करो, आप भी सफल नहीं होंगे...व्लादिमीर पुतिन अलेक्जेंडर से कम नहीं- सर्बिया के डिप्टी PM का बयान
सर्बिया के डिप्टी पीएम अलेक्जेंडर वुलिन ने यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष के बीच रूसी राष्ट्रपति की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन अलेक्जेंडर से कमतर नहीं हैं.
![Serbia Deputy PM On Putin: बंद करो, आप भी सफल नहीं होंगे...व्लादिमीर पुतिन अलेक्जेंडर से कम नहीं- सर्बिया के डिप्टी PM का बयान Serbia's Deputy PM Aleksandar Vulin said Vladimir Putin is no less than Alexander Serbia Deputy PM On Putin: बंद करो, आप भी सफल नहीं होंगे...व्लादिमीर पुतिन अलेक्जेंडर से कम नहीं- सर्बिया के डिप्टी PM का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/74e0d1469694a35bb84372911f47106c17294481295421118_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सर्बिया के उप-प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर वुलिन ने यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष में रूस की अपराजेयता की बात कही है. वह बोले कि पश्चिमी देशों के नेता रूस को हराने में असमर्थ रहे नेपोलियन से भी कमजोर हैं. उन्होंने सोलो विएव लाइव टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जोर देते हुए कहा, "ऐसा करने की कोशिश करना बंद करो. कोई भी सफल नहीं हुआ है. आप भी सफल नहीं होंगे. क्या आपको वाकई लगता है कि आज के पश्चिमी नेता नेपोलियन से ज़्यादा शक्तिशाली हैं? नहीं, वे नहीं हैं. वहीं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलेक्जेंडर से कमतर नहीं हैं."
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 'ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप' से सम्मानित वुलिन ने कहा कि सर्बिया नहीं चाहता कि रूस की हार हो. रूसी समाचार एजेंसी तास द्वारा किए गए इंटरव्यू में वुलिन ने कहा, हंगरी, स्लोवाक व सर्बियाई राष्ट्रपति की तरह हम शांति के पक्ष में हैं. हम शांति चाहते हैं.
सर्बिया के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर वुलिन की ओर से दिए गए इंटरव्यू को रूस-1 टीवी चैनल पर 'संडे इवनिंग' कार्यक्रम में प्रसारित किया गया था. वुलिन ने जून 2017 से अक्टूबर 2020 तक रक्षा मंत्री के रूप में काम किया. इसके बाद उन्हें देश का गृहमंत्री बनाया गया और वह अक्टूबर 2022 के अंत तक उस पद पर रहे. दिसंबर 2022 में उन्हें सुरक्षा और खुफिया एजेंसी (बीआईए) का निदेशक नियुक्त किया गया. इस साल जनवरी में, उन्हें रिपब्लिक सर्पस्का की सीनेट का सदस्य नियुक्त किया गया.
इस बीच, रूसी राष्ट्रपति ने नाजी आक्रमणकारियों से बेलग्रेड की मुक्ति की 80वीं वर्षगांठ पर रविवार को सर्बियाई समकक्ष अलेक्जेंडर वुसिक से फोन पर बात की. यह 20 अक्टूबर, 1944 को सोवियत सेना का बेलग्रेड आक्रामक अभियान था, जिसमें यूगोस्लाविया की 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' की इकाइयों ने भाग लिया था, जो बाल्कन में द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरण में प्रमुख घटनाओं में से एक बन गया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और भारतीय फिल्मों को लेकर क्या बोले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)