लंदन: पूर्व रूसी एजेंट सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया स्क्रिपल को नई पहचान देने की पेशकश की जाएगी और सीआईए की मदद से उन्हें अमेरिका ले जाया जाएगा. मीडिया में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.


दरअसल, सर्गेई और यूलिया को हाल ही में ब्रिटेन में जहर दिया गया था जिसके बाद से वे ब्रिटेन के एक अस्पताल में हैं. द संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक, पिता और बेटी के पुनर्वास के लिए एमआई 6 स्थित ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों ने सीआईए में मौजूद अपने समकक्षों के साथ चर्चा की है.


अखबार ने ब्रिटेन के राजनीतिक गलियारों के एक वरिष्ठ शख्सियत के हवाले से बताया, "उन्हें नयी पहचान की पेशकश की जाएगी."


रिपोर्ट में कहा गया है कि 33 साल की यूलिया ने लंदन स्थित रूसी दूतावास द्वारा राजनियक सहायता की पेशकश को ठुकरा दिया है. उनके इस कदम को स्थायी रूप से पश्चिमी देश जाने के तौर पर देखा जा रहा है.