नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से हादसा हो गया गया. शारजाह के अल नाहदा में एक रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग में सात लोग घायल हो गए. खलीज टाइम्स के अनुसार, इन सात लोगों का मौके पर इलाज किया गया, जबकि पांच अन्य लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया.


शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबी ने बताया कि रात 9.04 बजे एबको टॉवर की दसवीं मंजिल पर आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आग ताज बैंगलोर रेस्तरां के बगल में स्थित इमारत में लगी. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग में पार्किंग के अलावा 47 मंजिलें हैं. जहां आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को निकाल लिया था.


वहीं अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि रेजीडेंशियल टॉवर में कोई भारतीय रहता है या नहीं. इसको लेकर संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के एक बयान का इंतजार है.


ये भी पढ़ें


अमेरिका में कोरोना वायरस कार्य बल का काम समाप्त करने की चर्चा शुरू- माइक पेंस

न्यूयॉर्क: Amazon के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत, 25 हजार के पार हुआ मौत का आकड़ा