Serial Killer Diogo Alves: कांच के जार में रखा है खूंखार कातिल का कटा हुआ सिर, 180 साल बाद भी आंखों में दिखती है हैवानियत
Europe News: पुर्तगाम में 70 से अधिक खून करने वाले अपराधी का सिर आज भी एक यूनिवर्सिटी में रखा गया है.
Who Was Diogo Alves: यूरोप के सबसे खूंखार अपराधी डिओगो ऐल्वेस का कटा हुआ सर देखकर आप आज भी सिहर उठेगें. उसकी खुली हुई आंखो को देखकर कोई भी इंसान डर जाए. मरने के 180 साल बाद भी उसकी आंखे आज भी ठीक वैसी ही दिखती हैं. उसके कटे हुए सर को एक शीशे के जार में सरंक्षित करके रखा गया है. पूर्तगाल में सबसे अधिक खून करने वाले इस शख्स को फांसी की सजा दी गई थी. इसके बाद उसके सर को काट कर सरंक्षित रखा गया. ऐल्वेस को 'The Aqueduct Murderer' के नाम से भी जाना जाता था.
पुल को ही बनाया क्राइम का अड्डा
दरअसल ऐल्वेस ने एक पुल को क्राइम करने का अड्डा बनाया था. वह गांव से शहर जोड़ने वाली पुल पर छिप कर बैठा रहता था. वह वहां से आने जाने वाले किसानों को पहले लूटता था. उसके बाद उन्हें वह पुल से धक्का देकर नीचे पानी में गिरा देता था.
कानून ने सुनाई थी फांसी की सजा
ऐल्वेस का यह पैंतरा काफी दिनों तक कामयाब होते रहा क्योंकि लोगों की मौत खुदकुशी लगती थी. इसको पूरे यूरोप का सबसे शातिर और खूंखार कातिल माना जाता है. 70 हत्याएं करने के बाद वह कानून की गिरफ्त में आया और उसे फांसी की सजा दी गई थी.
This is the head of Portugal's first serial killer, Diogo Alves, who murdered 70 people in the 19th century. His head was cut off, then preserved in a jar all the way back in 1841 and has been kept on display at The University of Lisbon ever since. pic.twitter.com/gV7hDW6wpF
— WTF Facts (@mrwtffacts) May 11, 2022
लिस्बन यूनिवर्सिटी में रखा गया है सिर
इस खूंखार अपराधी का सिर फिलहाल एक कांच के जार में फॉर्मलडिहाइड के साथ रखा गया है. इसके सिर को लिस्बन यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए रखा गया है. वैज्ञानिक इसके दिमाग का स्टडी करना चाहते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से कई चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती है.
फ्रिनोलॉजी का चला था दौर
आपको बता दें कि एक समय में यूरोप में किसी के दिमाग को स्टडी करने का क्रेज हुआ था. वैज्ञानिकों का मानना है कुछ ऐसी भी चीजें बाहर आ सकती है. यूरोप में इस पढ़ाई को फ्रिनोलॉजी कहते है.