इस्लामाबाद में होगा अगला SAARC समिट, जल्द करेंगे तारीख की घोषणा-शाह महमूद कुरैशी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अगली सार्क समिट इस्लामाबाद में होगी और जल्द इसको लेकर तारीखों की घोषणा की जाएगी.
![इस्लामाबाद में होगा अगला SAARC समिट, जल्द करेंगे तारीख की घोषणा-शाह महमूद कुरैशी Shah Mehmood Qureshi says next SAARC summit in Islamabad dates to be announced soon इस्लामाबाद में होगा अगला SAARC समिट, जल्द करेंगे तारीख की घोषणा-शाह महमूद कुरैशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/27093212/Shah-Mehmood-Qureshi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि अगला दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का शिखर सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होने वाला है. उन्होंने कहा कि इसकी तारीख को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी.
महमूद कुरैशी ने कहा,'' सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में आज एक अहम फैसला हुआ है. यह तय किया गया कि सार्क का अगला समिट इस्लामाबाद में आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान इसकी मेज़बानी करेगा. पिछली बार के विपरीत इस बार किसी ने इसका विरोध नहीं किया. हम सब इस बैठक के लिए सभी को आमंत्रित करेंगे. अब जो समझते हैं को वो सार्क का हिस्सा हैं वो ज़रूर आएं.''
गुरुवार को पाकिस्तान का हाई वोल्टेज ड्रामा
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर गुरुवार को न्यूयॉर्क में दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) देशों की बैठक हुई. इस बैठक से पहले पाकिस्तान ने अपना ड्रामा दिखाया. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान के इस बर्ताव पर जयशंकर ने सार्क नेताओं के सामने कड़ी प्रतिक्रिया दी और अपना भाषण खत्म करने के बाद बैठक से निकल गए. इसके ट्वीट कर के उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला.
भारत नहीं लेगा 'हिस्सा'
पाकिस्तान पर सख्त रुख अपना रही मोदी सरकार ने पिछले महीने ही कहा था कि भारत पाकिस्तान में होने वाली सार्क बैठक में हिस्सा नहीं लेगा. भारत बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेपाल को इस बात की जानकारी दी थी. भारत ने नेपाल को जानकारी देते हुए कहा था कि सीमापार से लगातार बढ़ रहे आतंकवाद और घरेलू मुद्दों में दखल के चलते भारत सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा. भारत के अलावा तीन अन्य देश अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश भी सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.
क्या है सार्क
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी SAARC दक्षिण एशिया के आठ देशों का समूह है. इसे अंग्रेजी में साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन कहते हैं. यह संगठन आठ दिसंबर 1985 में बना था. इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच शांति और सहयोग स्थापित कर के प्रगति हासिल करना है. इस संगठन में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव जैसे देश शामिल थे. बाद में साल 2007 में अफगानिस्तान को आठवां देश बनाया गया.
यह भी पढ़ें- UNGA में आज पीएम मोदी का भाषण, आतंकवाद और पाकिस्तान पर फिर होगा तगड़ा प्रहार सार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने जयशंकर के भाषण से मुंह चुराया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फॉर्मूला तय, बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव बैंक में जमा अपना पैसा निकालने पर पाबंदी क्यों ? देश के सात राज्यों से ये रिपोर्ट देखिएट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)