Shahid Afridi Controversial Statement On Kashmir: पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर जहरीला बयान दिया है. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की सेना की जमकर तारीफ की है. अफरीदी ने कहा है कि हमें सेना के साथ खड़ा रहना चाहिए नहीं तो देख लो कश्मीर, फिलिस्तीन का क्या हाल है. 


शाहीद अफरीदी ने समा टीवी से कहा,'' मुझे आजतक समझ नहीं आया कि सियासतदानों का जो रोल है वो मुल्क़ की तरक्की करना है. हमारा मुल्क़ क्यों सस्टेनेबल नहीं बन सकता? इस मुल्क़ के हालात को देखते हुए मेरे बच्चे सवाल करते हैं कि पापा ये क्या हो रहा है देश में.'







उन्होंने कहा,'' हम कब तक आपस में लड़ते रहेंगे. हम खुद इस मुल्क़ के दुश्मन हैं. पाकिस्तानी आर्मी की इस देश के लिए बड़ी कुर्बानी है. ये बात सियासतदान क्यों नहीं मानते. अगर पाकिस्तान की फौज़ न हो तो आजादी क्या होती है ये फलस्तीनियों से पूछिए, कश्मीरियों से पूछिए. हमें फौज़ के साथ खड़ा होना है.''


कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक का समर्थन
ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के कश्मीर को लेकर बेतुके बयान दिए है. इसे पहले भी कई मौकों पर पाक क्रिकेटर ने बहुत कुछ कहा है. एक बार उन्होंने भारत के खिलाफ कहा था कि अगर किसी पर भी जुल्म होगा तो उसके लिए मैं जरूर कहूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने कश्मीर के हालात पर हमेशा बात किया है.


उन्होंने पिछले साल भी भारत के कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि भारत मानवाधिकार हनन के खिलाफ आलोचना करने वालों के आवाज को  दबाने की लगातार कोशिश करता है. वो यासीन मलिक के कोशिशों को कम नहीं कर सकते हैं.


पीएम मोदी को कहा था कायर
पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था. एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहिद अफरीदी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बहुत दुस्साहस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह कायर हैं.


ये भी पढ़ें:Pakistani Journalist Blame Afghanistan: इस पाकिस्तानी ने देश के हालात के लिए अफगानिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, कहा. इन कुत्तों ने...