Pakistan Ministers On Spree: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. लोग बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहे हैं. मदद की उम्मीद लगाए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर देख रहा है. उसे बेसब्री से 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर की रकम का इंतजार है. इस पड़ोसी मुल्क के हालात जल्द नहीं सुधरते नहीं दिख रहे हैं.
इस सबके बीच पाकिस्तान का एक वर्ग ऐसा भी है जिसे मुल्क की बदहाली की फिक्र नहीं है. वो अभी भी ऐशोआराम की जिंदगी बसर कर रहा है, पार्टियां कर रहा है. ऐसे ही पलों में अब देश के क्रिकेटर रहे शाहिद अफरीदी ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पाकिस्तान का वित्त मंत्री बनाने की मांग की है. इसक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
'इश्क डार साहब की छुट्टी करवाओ'
दरअसल, इस वीडियो में अफरीदी ने कहा कि मैं तो कह रहा हूं इश्क डार (पाकिस्तान के वित्त मंत्री) साहब की छुट्टी करवाओ, शोएब अख्तर को वित्त मंत्री ले के आओ. इसको ब्रांड बनाने आते हैं, ये ब्रांड बनाएगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान की बदहाली के लिए देश के वित्त मंत्री भी जिम्मेदार है.
कंगाली के दौर में इशाक डार गैर जिम्मेदाराना बयान भी दे रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने देश की समृद्धि और विकास के लिए अल्लाह को जिम्मेदार बताया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान की स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.
पार्टियां कर रहे हैं शाहबाज के मंत्री
एक तरफ जहां देश बुरे दौर से गुजर रहा है. इसी बीच शाहबाज सरकार के मंत्री अपने ठाठ- बाट में कमी नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि शाहबाज सरकार देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई नियम लेकर आई हैं. इसमें मंत्रियों को अपने लग्जरी जीवन को छोड़ने और अपनी कारों को लौटने का भी आदेश था, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है.