इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी आज अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए.
अब्बासी ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के एक परिचालन वायु शिविर में नवस्थापित एयरपॉवर सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस की यात्रा के दौरान एकल इंजन वाले सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी.
58 साल के अब्बासी वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के अब तक के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
अमेरिका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान पीएएफ के नंबर 9 स्क्वाड्रन से सम्बद्ध है.
पंजाब के सरगोधा शहर में स्थित मुशाफ वायु शिविर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी संरचना से लैस है.
एयर चीफ सोहेल अमान ने भी प्रशिक्षण मिशन में हिस्सा लिया. वह एक अन्य एफ-16 लड़ाकू विमान में बैठे थे.
अब्बासी को ,चल रहे ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास के बारे में बताया गया और सूचित किया गया कि पहली बार बहुराष्ट्रीय अभ्यास अक्तूबर में आयोजित होगा और इसमे 19 एयर फोर्स के जवान भाग लेंगे.
एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी
एजेंसी
Updated at:
10 Sep 2017 11:13 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -