नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोप में नवाज शरीफ की कुर्सी जाने के बाद शाहिद खकन अब्बासी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं. आज पाकिस्तान की संसद में सत्तारुढ़ पीएमएल (एन) के शाहिद खकन अब्बासी को 221 वोट मिले.


पहले से तय मानी जा रही थी जीत
पाकिस्तान की 342 सीटों वाली संसद में जीत के लिए 172 सीटों की जरूरत होती है. सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के पास 188 सीट हैं तो उसकी सहयोगी जेयूआई-एफ और पीकेएमएपी की सीटों को मिलाने पर यह आकंड़ा 209 पहुंच जाता है. इसके अलावा कुछ अन्य पार्टियों से भी समर्थन मिलने की उम्मीद जतायी गयी थी. इस लिहाज से शाहिद खकन अब्बासी की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी.


45 दिन के पीएम होंगे अब्बासी!
शाहिद खकन अब्बासी 45 दिन के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे. दरअसल पीएमएल-एन ने नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ को अगला प्रधानमंत्री चुना है. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ अभी सदन सदस्य नहीं हैं. करीब 45 दिन के भीतर शाहबाज शरीफ उपचुनाव के जरिए नेशनल असेंबली पहुंचेंगे. पाकिस्तान के कानून के मुताबिक कोई व्यक्ति तभी प्रधानमंत्री या मंत्री बन सकता है जब वो नेशनल असेंबल का सदस्य हो.


कौन हैं शाहिद खकन अब्बासी?
पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री चुने गए शाहिद खकन अब्बासी की गिनती देश के अमीर नेताओं में होती है. शाहिद खकन अब्बासी पाकिस्तान में रेस्त्रां का बिजनेस करते हैं. वे आईएसआई के पूर्व चीफ मुहम्मद रियाज अब्बासी के दामाद हैं. वे पाकिस्तान की सबसे सफल प्राइवेट एयरलाइन एयरब्लू के मालिक भी हैं. नवाज शरीफ की सरकार में शाहिद खकन अब्बासी पेट्रोलियम मंत्री भी रह चुके हैं.


क्यों गयी नवाज शरीफ की कुर्सी?
पनामा पेपर लीक मामले में शुक्रवार को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पाकिस्तान के नवाज शरीफ अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शरीफ को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने नवाज शरीफ को अयोग्य करार देते हुए आगे भी चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. कोर्ट ने पाक के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार को भी पद के लिए अयोग्य ठहराया. 3 बार पाक के PM रहे नवाज और उनके परिवार पर करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं.