(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Holy Quran: ब्रिटेन में ऑटिस्टिक बच्चे के हाथ से फिसली कुरान, अपमान बता मिलने लगी मौत की धमकी, मस्जिद में लगी शरिया अदालत
Britain School: ब्रिटेन के स्कूल में एक ऑटिस्टिक बच्चे को कुरान के कुरान के कथित अपमान पर मौत की धमकियां मिली हैं. इतना ही नहीं, बच्चे की मां को मस्जिद में पेश होना पड़ा.
Death Threats To School Boy: ब्रिटेन में ईशनिंदा का एक मामला चर्चा में बना हुआ है. यहां एक स्कूल में 14 वर्षीय ऑटिस्टिक बच्चे के हाथ से कुरान फिसल गई. इस मामले में बच्चे पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगा है और उसे मौत की धमकियां दी गईं. इतना ही नहीं, इस पूरे मामले स्थानीय मस्जिद में बच्चे की मां को पेश होना पड़ा.
बच्चे को धमकी दिए जाने की घटना की ब्रिटेन के स्कूल मामलों के मंत्री निक गिब ने निंदा की है. इस पूरे घटनाक्रम को यूरोपियन यूनियन के पूर्व सदस्य और ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन डाउनी ने विस्तार से ट्वीट किया है. घटना वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफील्ड स्थित एक स्कूल की है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाला एक ऑटिस्टिक बच्चा मुस्लिमों के धार्मिक ग्रंथ की एक प्रति लेकर स्कूल चला गया था. इसका कवर थोड़ा सा फट गया था और कुछ पन्नों पर धूल लग गई थी.
मस्जिद में लगी अदालत
इस कथित ईशनिंदा के मामले में स्थानीय मस्जिद में एक शरिया अदालत लगी. इसमें बच्चे की मां शामिल हुई. एक स्वतंत्र काउंसलर ने इस अदालत में जज की भूमिका निभाई और स्थानीय पुलिस चीफ भी मौजूद रहे. खास बात ये है कि बच्चे को मौत की धमिकयां मिलने के बावजूद भी मां ने शिकायत नहीं कराई. मस्जिद में लगी शरिया अदालत में इसे लेकर मां की तारीफ की गई और मौत की धमकियों को ये कहकर खारिज कर दिया कि यह भावनाओं के उमड़ने की वजह से हुआ.
🧵SHARIA LAW UK: At Kettlethorpe High School, Wakefield, a "highly autistic" boy, 14, received death threats after he accidentally caused "slight damage" to *his own copy* of a Quran. The boy's mum was paraded at the local mosque fearing for her son's life. Let's analyse scandal> pic.twitter.com/foH33pHVO2
— Martin Daubney 🇬🇧 (@MartinDaubney) March 2, 2023
कथित अदालत में स्थानीय पुलिस चीफ भी थे मौजूद
मार्टिन डाउनी ने लिखा है कि हालांकि, इससे (शरिया जज के बयान से) स्थानीय इमाम सहमत नजर आया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इमाम को कहते देखा जा सकता है कि हम पवित्र कुरान का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इसके लिए अपनी जिंदगी दे देंगे. हम इसे ऐसे नहीं जाने देंगे. जब इमाम ये कह रहा था तो स्थानीय पुलिस अधिकारी उसके ठीक बगल में बैठे हुए थे.
डाउनी ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस अधिकारी लड़के के काम को घृणा की घटना बताते हुए स्कूल में जागरूकता और शिक्षित करने का वादा करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे दौरान पुलिस अधिकारी ने एक बार भी लड़के के ऑटिस्टिक होने और उसमें समझ की कमी की कोई बात नहीं की. अधिकारी ने मौत की धमकियों को लेकर भी कोई निंदा नहीं की.
यह भी पढ़ें