Death Threats To School Boy: ब्रिटेन में ईशनिंदा का एक मामला चर्चा में बना हुआ है. यहां एक स्कूल में 14 वर्षीय ऑटिस्टिक बच्चे के हाथ से कुरान फिसल गई. इस मामले में बच्चे पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगा है और उसे मौत की धमकियां दी गईं. इतना ही नहीं, इस पूरे मामले स्थानीय मस्जिद में बच्चे की मां को पेश होना पड़ा.
बच्चे को धमकी दिए जाने की घटना की ब्रिटेन के स्कूल मामलों के मंत्री निक गिब ने निंदा की है. इस पूरे घटनाक्रम को यूरोपियन यूनियन के पूर्व सदस्य और ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन डाउनी ने विस्तार से ट्वीट किया है. घटना वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफील्ड स्थित एक स्कूल की है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाला एक ऑटिस्टिक बच्चा मुस्लिमों के धार्मिक ग्रंथ की एक प्रति लेकर स्कूल चला गया था. इसका कवर थोड़ा सा फट गया था और कुछ पन्नों पर धूल लग गई थी.
मस्जिद में लगी अदालत
इस कथित ईशनिंदा के मामले में स्थानीय मस्जिद में एक शरिया अदालत लगी. इसमें बच्चे की मां शामिल हुई. एक स्वतंत्र काउंसलर ने इस अदालत में जज की भूमिका निभाई और स्थानीय पुलिस चीफ भी मौजूद रहे. खास बात ये है कि बच्चे को मौत की धमिकयां मिलने के बावजूद भी मां ने शिकायत नहीं कराई. मस्जिद में लगी शरिया अदालत में इसे लेकर मां की तारीफ की गई और मौत की धमकियों को ये कहकर खारिज कर दिया कि यह भावनाओं के उमड़ने की वजह से हुआ.
कथित अदालत में स्थानीय पुलिस चीफ भी थे मौजूद
मार्टिन डाउनी ने लिखा है कि हालांकि, इससे (शरिया जज के बयान से) स्थानीय इमाम सहमत नजर आया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इमाम को कहते देखा जा सकता है कि हम पवित्र कुरान का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इसके लिए अपनी जिंदगी दे देंगे. हम इसे ऐसे नहीं जाने देंगे. जब इमाम ये कह रहा था तो स्थानीय पुलिस अधिकारी उसके ठीक बगल में बैठे हुए थे.
डाउनी ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस अधिकारी लड़के के काम को घृणा की घटना बताते हुए स्कूल में जागरूकता और शिक्षित करने का वादा करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे दौरान पुलिस अधिकारी ने एक बार भी लड़के के ऑटिस्टिक होने और उसमें समझ की कमी की कोई बात नहीं की. अधिकारी ने मौत की धमकियों को लेकर भी कोई निंदा नहीं की.
यह भी पढ़ें