Shehbaz Sharif Pakistan New PM: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनियर नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. पड़ोसी मुल्क में वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. उनके पीएम बनने के बाद पाकिस्तान में जहां एक तरफ खुशी का माहौल देखने को मिला. वहीं, कुछ लोग उनका लगातार विरोध करते दिखे. इस बीच, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी उन्हें लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. भारत के लोगों ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स पर इस दौरान अपनी राय जाहिर की और इस दौरान कुछ मजेदार कमेंट्स और मीम्स देखने को मिले.  


एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर @iSumitjoshi नाम के यूजर ने शहबाज शरीफ के चुने जाने पर लिखा, ''बधाई हो पाकिस्तान को, चीन की सरकार पैदा हुई है.''






@AmeetKush नाम के यूजर ने लिखा, ''कांग्रेचुलेशन भिखारियों...यही सेलेक्ट करना था.''






@indiancrusher ने लिखा है, ''पाकिस्तान जोकर राष्ट्र है.''






@a1mudgerikar नाम के शख्स ने लिखा है, "यह तो पुराना ही है, इसको नया पीएम क्यों बोलें?"






@EagleLeoBullTrd के हैंडल से कहा गया, "खोदा पहाड़ निकला फिर वही चूजा." 






@hakam_jangid नाम के शख्स ने कमेंट किया, ''यह तो पहले था फिर इलेक्शन क्यों करवाए पब्लिक को बेवकूफ बनाने के लिए.''






@SpTweeted ने लिखा, ''लोल... इलेक्शन इमरान खान ने जीता और पीएम ये...''






@_AskRO ने लिखा है, ''मोए मोए.''






@luffyspeaking ने लिखा, "अभी चुनाव नहीं खत्म हुआ था क्या?"






पीएम बनने के बाद काफी खुश नजर आए शहबाज शरीफ


दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ काफी खुश नजर आए. इस पल का एक वीडियो पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा किया. वीडियो में उन्हें खुशी में बड़े भाई नवाज शरीफ को गले लगाते हुए देखा गया.


यह भी पढ़ें- China-Taiwan: 'आपकी कठपुतली नहीं' चीन ने भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू पर जताई आपत्ति, ताइवान से मिला ये जवाब