Shehbaz Sharif Honey Bridge: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के देश की आर्थिक स्थिति गर्त में जा चुकी है. पिछले आठ सालों में देश की हालत बहुत खस्ता हुई है. इस वक्त देश के ऊपर 100 अरब डॉलर का भारी कर्ज है. ऐसे में उस मुल्क़ के राजनेताओं द्वारा कितना खर्च किया जाता रहा है, लोग इस बारे में गूगल सर्च कर रहे हैं. राजनेताओं के पुराने बही-खाते निकाले जा रहे हैं. इसी बीच एक ठाठ-बाट वाला ब्रिज चर्चा में आ गया है. जिसे पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री ने ही बनवाया था.
शरीफ ने प्रेमिका के लिए बनवाया था ब्रिज
दरअसल, पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कई शादियां कर चुके हैं. उन्होंने अपनी दूसरी बीवी आलिया हनी से साल 1993 में शादी की थी. तब शहबाज शरीफ 43 साल के थे. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, उस वक्त शहबाज ने आलिया हनी के नाम से लाहौर में एक ब्रिज का निर्माण करवाया. लोगों का कहना है कि वो ब्रिज उन्होंने दूसरी बीवी आलिया हनी के लिए बनवाया था. और, उसे बनवाने के पीछे मुख्य वजह ये थी कि वो अपनी दूसरी बीवी (आलिया हनी) से मिलने के लिए बेकरार रहते थे. यह ब्रिज बनने से वह ऑफिस से अपने घर आने में लेट होने से बच जाते थे. तब शहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे.
आलिया हनी की रहस्यमय तरीके से मौत
हैरत की बात है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ अपनी अब तक की जिंदगी में पांच शादियां कर चुके हैं. 3 औरतों को वो तलाक दे भी चुके हैं. आलिया हनी से शादी उनकी चर्चा का विषय बन गई थी. उनके नाम पर ब्रिज बनाना चर्चा का बड़ा विषय था. हालांकि, आलिया हनी से शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई थी. जिस साल 1993 में उनकी शादी हुई उसी साल तलाक भी हो गया. साल 1993 में तलाक के बाद आलिया हनी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.
पीएम शौकिया, मुल्क की हालत खस्ता
एक ओर जहां शरीफ ठाठ-बाट से जिए हैं, वहीं उनके मुल्क की हालत खस्ता हुई है. हाल ही में पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने कहा था कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है. ये इतना कम है कि सिर्फ तीन हफ्ते तक का ही पैसा बचा है. इसके वजह से देश पर कंगाल होने का खतरा बढ़ गया है. कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने 1.1 अरब डॉलर के कर्ज को अप्रूवल देने का फैसला टाल दिया है.
पाकिस्तान ने IMF से मांगा कर्ज
एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से कर्ज की मांग की, बताया जाता है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर यह मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें:PM Shehbaz Sharif: पांच बार शादी, तीन बार तलाक...जानिए शहबाज शरीफ की 5 बेगमों बारे में