PM Shehbaz Sharif: पांच बार शादी, तीन बार तलाक...जानिए शहबाज शरीफ की 5 बेगमों बारे में
PM Shehbaz Sharif Personal Life: पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ अब तक अपनी जिंदगी में 5 बार शादी कर चुके हैं और 3 बार तलाक भी ले चुके हैं.
PM Shehbaz Sharif Personal Life: इस वक्त पाकिस्तान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. वहां की इकोनॉमी पिछले 8 साल के सबसे निचले स्तर पर आ चुकी है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी देश की आर्थिक स्थिति के चलते पड़ोसी देशों से कर्ज मांगते फिर रहे हैं. देश पर 100 अरब डॉलर का भारी-भरकम कर्ज है. शहबाज पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं. दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है. ऐसे में लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं.
अगर हम बात करें पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ के पर्सनल लाइफ के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अब तक अपनी जिंदगी में 5 शादियां की हैं और 3 बार तलाक भी ले चुके हैं. इससे पहले वो पाकिस्तान के 2 बार पीएम भी रह चुके हैं. वो एक बार फिर पिछले साल अप्रैल में तीसरी बार पीएम बने थे. वो पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के गद्दी से हटाकर पीएम बने थे. पूर्व पीएम इमरान खान को आविश्ववास मत के मदद से हटाया गया था. अभी के समय में पीएम शहबाज शरीफ देश के आर्थिक हालातों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके है. इसके अलावा वो अपने पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा में बने रहते है.
उन्होंने अभी तक के जीवन काल में पांच बार शादियां की हैं, जबकि वो तीन बार तलाक भी ले चुके हैं. फिलहाल अभी उनकी दो बीवियां हैं, जिनका नाम नुसरत और तहमीना र्दुरानी है और जिन्हें उन्होंने तलाक दे रखा है, उनका नाम आलिया हनी, नीलोफर खोसा और कुलसोम हाई है. पीएम शहबाज शरीफ को नुसरत और आलिया हनी से तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
शहबाज शरीफ की शादियां
बेगम नुसरत शहबाज: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सबसे पहली शादी परिवार के खिलाफ जा कर 1973 में मात्र 23 साल के उम्र में बेगम नुसरत से कि थी. पहली शादी से पीएम शहबाज शरीफ को चार बच्चे हैं.
आलिया हनी: पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी दूसरी शादी साल 1993 में पाकिस्तान के फेमस मॉडल आलिया हनी से 43 साल के उम्र में की थी. ये शादी उनकी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और आलिया हनी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.
नीलोफर खोसा: पीएम शहबाज शरीफ ने 1993 में ही तीसरी शादी नीलोफर खोसा से की थी. इस साल उन्होंने ये लगातार दूसरी शादी की थी. नीलोफर पाकिस्तान के डीजी फेडरल तारिक खोसा की बहन थी. ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी.
तहमीना र्दुरानी: शहबाज शरीफ ने चौथी शादी के लिए लगभग 10 साल का वक्त लिया. उन्होंने 1993 के बाद सीधे 2003 में चौथी शादी की. तहमीना र्दुरानी एक फेमस एक्टिविस्ट और आउटर थी. उन्होंने तहमीना र्दुरानी से शादी करने से पहले 8 साल अफेयर में इंवॉल्व थे.
कलसुम हाई: पीएम शहबाज शरीफ ने साल 2012 में 60 साल की उम्र में पांचवी शादी की. ये शादी भी प्यार मोहब्बत के बाद सफल हुई. ये शादी भी ज्यादा साल नहीं टिक पाई और जल्द ही तलाक हो गया.