(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: '72 घंटे के अंदर देश के दुश्मनों के खिलाफ की जाए कार्रवाई', इमरान खान पर फिर बरसे शहबाज शरीफ
Shehbaz Sharif On Imran Khan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मातृभूमि के खिलाफ इस तरह की दुश्मनी दिखाने वाले असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पीटीआई प्रमुख इमरान खान और उनके कार्यकर्ताओं राहत देने के मूड में बिल्कुल नहीं है. इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हुई आगजनी और बवाल को शहबाज अभी तक भूल नहीं पाए हैं. यही वजह है कि उन्होंने स्पष्ट तौर पर सेना और पुलिस को निर्देश दिया है कि चाहे जैसे भी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. अभी या कभी नहीं का समय आ गया है.
पीटीआई प्रमुख को उठाए जाने के बाद भड़की हिंसा में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे की समय सीमा निर्धारित करते हुए, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि मातृभूमि के खिलाफ इस तरह की दुश्मनी दिखाने वाले असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें संबंधित कानूनों के तहत आतंकवाद विरोधी अदालतों में पेश किया जाना चाहिए. इन तत्वों को बिना किसी भय या पक्षपात के तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif visits Jinnah House Lahore set ablaze by violent mob on 9th May. Lahore, May 13th, 2023. pic.twitter.com/uDG8kOy4MD
— PMLN (@pmln_org) May 13, 2023
पीएम शहबाज शरीफ हिंसा के चार दिन बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब सेफ सिटीज अथॉरिटी और कोर कमांडर के घर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने एक एक ट्वीट में कहा कि आगजनी, तोड़फोड़, और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने, उकसाने और अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
I have given law enforcement apparatus a target of 72 hours to arrest all those involved in facilitating, abetting and perpetrating the disgraceful incidents of arson, ransacking, sabotage & damaging public & private properties. All available resources including technological aid…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 13, 2023
उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और उनके कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम किया. इस घटना के बाद से खान और उनके समर्थकों को छोड़ पूरा देश शोक की स्थिति में है.