Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पीटीआई प्रमुख इमरान खान और उनके कार्यकर्ताओं राहत देने के मूड में बिल्कुल नहीं है. इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हुई आगजनी और बवाल को शहबाज अभी तक भूल नहीं पाए हैं. यही वजह है कि उन्होंने स्पष्ट तौर पर सेना और पुलिस को निर्देश दिया है कि चाहे जैसे भी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. अभी या कभी नहीं का समय आ गया है.
पीटीआई प्रमुख को उठाए जाने के बाद भड़की हिंसा में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे की समय सीमा निर्धारित करते हुए, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि मातृभूमि के खिलाफ इस तरह की दुश्मनी दिखाने वाले असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें संबंधित कानूनों के तहत आतंकवाद विरोधी अदालतों में पेश किया जाना चाहिए. इन तत्वों को बिना किसी भय या पक्षपात के तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
पीएम शहबाज शरीफ हिंसा के चार दिन बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब सेफ सिटीज अथॉरिटी और कोर कमांडर के घर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने एक एक ट्वीट में कहा कि आगजनी, तोड़फोड़, और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने, उकसाने और अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और उनके कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम किया. इस घटना के बाद से खान और उनके समर्थकों को छोड़ पूरा देश शोक की स्थिति में है.