Sheikh Hasina Net Worth: शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अब उनको विदेशों में रहने के लिए पैसा कहां से मिलेंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहते हुए शेख हसीना को 3 लाख टका मिलते थे, लेकिन अब भी उनके पास पैसे के कई स्रोत हैं, जिनके जरिए उनको काफी पैसा मिलता रहेगा. बता दें कि भारत का 100 रुपये 139.67 बांग्लादेशी टका के बराबर होता है. यहां पर पब्लिक डोमेन में दी गई जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना के कमाई का स्रोत बताया गया है. चुनाव के दौरान भी शेख हसीना ने बताया था कि उनको कहां से कमाई होती है.
शेख हसीना ने कई बिजनेस में अपना पैसा लगाया है, जिसके लिए उन्हें सालाना 12 लाख रुपये से अधिक मिलते हैं. शेख हसीना ने कपड़ा, दूरसंचार और बैंकिंग समेत कई जगहों पर निवेश किया है. शेख हसीना की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ होने का अनुमान है. उनके निवेश कुल संपत्ति में योगदान करते हैं. शेख हसीना के कई ऐसी संपत्तियां है, जिससे उन्हें किराया मिलता है और यह बढ़ता रहता है.
शेख हसीना ने कहां किया है निवेश
शेख हसीना ने दूरसंचार के क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है. यह उद्योग उच्च रिटर्न और स्थिर विकास के लिए जाना जाता है. यहां से भी हसीना को कमाई होती है. इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में शेख हसीना का निवेश सुरक्षित लाभ देने वाला है. शेख हसीना ने कई बैंकों में निवेश किया है, जहां से उनको पैसा मिलता है. बांग्लादेश में कपड़ा और परिधान उद्योग काफी अच्छी स्थिति में है. इसमें भी हसीना ने बड़ा निवेश किया है. उद्योग बढ़ने के साथ हसीना का पैसा भी बढ़ रहा है.
शेख हसीना के पास कितना सोना
बांग्लादेश में शेख हसीना के खेत और फॉर्म भी हैं, जहां से उनको पैसे मिलते हैं. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में शेख हसीना को खेती से 78 लाख का फायदा हुआ था. जो स्रोत मिले हैं, उसके मुताबिक साल 2023 तक शेख हसीना की कुल संपत्ति 50 करोड़ के करीब थी. साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना के पास करीब 13 लाख रुपये का सोना है, जिसमें उन्होंने बढ़ोत्तरी नहीं की है.
हसीना के पास कितने प्लाट और मकान
शेख हसीना के पास करीब 15 बीघे खेत है, जिसकी कीम 6 लाख टका से अधिक है. शेख हसीना के पास 34 लाख टका से अधिक का प्लाट है और 5 लाख टका कीमत की तीन मंजिला इमारत है. यह मकान काफी लग्जरी बाताया जाता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना का एक मकान लंदन में भी है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि यह उनके नाम नहीं है. परप्लेक्सिटी एआई के मुताबिक, शेख हसीना की प्रॉपर्टी कई देशों में फैली हुई है.
शेख हसीना की विदेशों में प्रॉपर्टी
शेख हसीना के पास 3 मिलियन डॉलर की ढाका हवेली है, इसके अलावा चटगांव होम है, जो उनके बहन के नाम से रजिस्टर्ड है. सिलहट अपार्टमेंट है, जिसे 1 मिलियन डॉलर में साल 2020 में खरीदा गया है. हसीना के पास सिंगापुर और दुबई में भी कुछ प्रॉपर्टी है. इसके साथ ही उनके 47 लाख टका की कार है, जो उन्हों गिफ्ट में मिली थी.