बांग्लादेश से ही मोहम्मद यूनुस ने कर दिया बड़ा खेल! ब्रिटेन में बैठी शेख हसीना की भतीजी को छोड़ना पड़ा पद, जानें पूरा मामला
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीकी ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया
Tulip Siddiq resigns as Britain Finance Minister: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीकी ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. उन पर पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार और लंदन में उनकी संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर पारदर्शिता के अभाव के आरोप लगे थे. हालांकि, सिद्दीकी ने अपने इस्तीफे में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सभी मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया है और अधिकारियों की सलाह का पालन किया है.
अपने इस्तीफे में ट्यूलिप सिद्दीकी ने कहा कि वित्त मंत्री पद पर बने रहना सरकार के काम में बाधा डाल सकता है, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. डाउनिंग स्ट्रीट ने घोषणा की कि लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स ट्यूलिप सिद्दीकी की जगह नई वित्त मंत्री होंगी.
प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर ने अपने बयान में कहा कि ट्यूलिप सिद्दीकी के खिलाफ मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं पाया गया है, न ही उनके द्वारा वित्तीय अनियमितताओं का कोई सबूत मिला है. स्टार्मर ने उनकी निर्णय लेने की क्षमता की सराहना की और कहा कि उनके लिए आगे बढ़ने के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे.
इस्तीफे के बाद की स्थिति
ट्यूलिप सिद्दीकी का इस्तीफा ब्रिटेन की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. खासकर जब यह पारदर्शिता और वित्तीय जिम्मेदारियों से संबंधित है. हालांकि, प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, फिर भी उन्होंने सरकार के कामकाज में बाधा न बनने के लिए यह कदम उठाया.
नई वित्त मंत्री एम्मा रेनॉल्ड्स पर जिम्मेदारी
ट्यूलिप सिद्दीकी का इस्तीफा ब्रिटेन की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. हालांकि, प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें क्लीन चिट मिलने से उनकी छवि को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई है. अब देखना होगा कि नई वित्त मंत्री एम्मा रेनॉल्ड्स इस पद पर क्या बदलाव लाएंगी.
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार, मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में कार्रवाई