Sheikh Hasina Resignation: शेख हसीना के देश छोड़ने और सत्ता सेना के हाथ में जाने तक, बांग्लादेश में अब तक क्या हुआ
Sheikh Hasina Resignation: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने खिलाफ हो रहे आंदोलनों के बाद इस्तीफा दे दिया है. यहां जानते हैं कि हसीना के देश छोड़ने के बाद क्या हुआ?
Sheikh Hasina Resignation: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं. भारत की तरफ रवाना हैं, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली आ सकती हैं. अभी उनका विमान भारत की सीमा में है. हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के तुरंत बाद आर्मी चीफ वकार उल जमां ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने अस्थाई सरकार के गठन का भरोसा दिया. अब देश की कमान बांग्लादेशी सेना के हाथों में है.
हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद छात्रों में जश्न का माहौल है. ढाका की सड़कों से छात्रों के जश्न की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं. जश्न में डूबे जोशीले प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास ढाका पैलेस में भी घुस गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना ने अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़ा है. माना जा रहा है कि वो भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं. लंदन में उनके परिवार के कई सदस्य रहते हैं
ढाका में मौजूदा स्थिति क्या है?
एपी की रिपोर्ट की मानें तो ढाका में रविवार को भी कर्फ्यू लगा था, साथ ही इंटरनेट सेवा बंद है. रविवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में कम से कम 90 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद देश के हालात बहुत ही नाजुक स्थिति में पहुंच गए थे. बांग्लादेश में पिछले एक महीने से हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे, जिनमें 300 लोगों की मौत हो चुकी है.
बांग्लादेश की सत्ता में आने के बाद सबसे बड़ा आंदोलन
ताजा खूनी संघर्ष दक्षिण बांग्लादेश का सबसे बुरा संघर्ष माना जा रहा है. देश के वजूद में आने के बाद ये सबसे बड़ा संघर्ष है. गौरतलब है कि इस संघर्ष की शुरुआत बीते महीने सिविल सेवा नौकरियों में कोटा प्रणाली को लेकर हुई थी. छात्रों की मांग थी कि कोटा प्रणाली खत्म हो. बाद में ये प्रदर्शन हसीना सरकार के इस्तीफे की मांग में बदल गया. हसीना 2009 से देश की सत्ता पर काबिज थीं.
यह भी पढ़ेंः Bangladesh Protest: क्या है वो मुद्दा जिसकी वजह से जल उठा बांग्लादेश, शेख हसीना से कुर्सी और देश दोनों छुड़वाया