शेख हसीना ने दी ट्रंप को जीत की बधाई, क्या अब बांग्लादेश में होगी पूर्व PM की वापसी
US Election Result 2024 : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. इसके बाद पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है.
Sheikh Hasina Congratulate Donald Trump : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. हसीना ने ट्रंप के अद्भुत नेतृत्व के गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि वो बांग्लादेश और अमेरिका के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों को बढ़ाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. शेख हसीना के डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई के बाद उनकी बांग्लादेश में वापसी को लेकर चर्चाएं होने लगी है.
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर अवामी लीग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप पर अत्यंत भरोसा जताया है.’
डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई भेंट को हसीना ने किया याद
अवामी लीग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी बयान में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप और मिलेनिया ट्रंप के साथ उनके पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान हुई मुलाकात को याद किया. साथ ही बांग्लादेश और संयुक्त राज्य अमेरिका की द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने की तरफ काम करने की इच्छा जताई.
बांग्लादेश को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का क्या है रूख
बांग्लादेश को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की सोच उनके पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में स्पष्ट हो गई थी. डोनाल्ड ट्रंप का बांग्लादेश के प्रति एक झुकाव है. वह बांग्लादेश का एक लोकतंत्र समर्थक देश के तौर पर देखते हैं. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान जारी करके बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जाहिर की थी और इस मामले को अमेरिकी हिंदूओं को दिल के बेहद करीब बताया था. उन्होंने अमेरिका समेत पूरे विश्व में हिंदू समुदाय की अधिकारों की सुरक्षा करने की बात कही थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में डेमोक्रेट नेता को दी मात
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने लंबी चुनावी संघर्षों के बाद अपने प्रतिद्वंद्वीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर पूर्ण बहुमत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः 'अब दुनिया भर के हिंदुओं को...', डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए VHP अध्यक्ष ने कही ये बात