संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस और इजराइली प्रधानमंत्री को 2021 का नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामजद किया गया है. शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयान और बेन्जामिन नेतन्याहू ने दोनों मुल्कों के बीच ऐतिहासिक समझौता बहाल कराने में अहम भूमिका निभाई थी. 2021 के लिए नामजदगी के बाद अब नोबल अमन कमेटी इजराइली प्रधानमंत्री और संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस के नामों पर विचार करेगी. इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालयल ने मंगलवार को एक बयान में जानकारी दी.


UAE क्राउन प्रिंस और नेतन्याहू नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजराइली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू और शेख मोहम्मद बिन जाएद ने 13 अगस्त को संयुक्त बयान जारी किया था. उन्होंने बयान में इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों की पूर्ण बहाली की घोषणा की थी. ऐतिहासिक कामयाबी बताते हुए उन्होंने कहा था कि समझौते से मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति को बढ़ावा मिलेगा और तीनों नेताओं के 'साहसिक कूटनीति और दृष्टि' का घोषणापत्र बताया.


दोनों मुल्कों के बीच शांति समझौता बहाल कराने की सराहना  


15 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जाएद अल नहयान और बेन्जामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में अमेरिका की मध्यस्था में तय पानेवाले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. गौरतलब है कि 2021 के लिए नोबल का शांति पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा अगले साल अक्टूबर में की जाएगी. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दोनों मुल्कों के बीच समझौते में अहम भूमिका निभाने पर नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका है.


संयुक्त अरब अमीरात के बाद बहरीन ने इजराइल के साथ शांति समझौते पर सहमति जताई. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया था, "30 दिनों के अंदर इजराइल के साथ शांति समझौता करने वाला दूसरा अरब देश." सूडान ने भी पिछले महीने इजराइल से संबंध बहाल करने का ऐलान किया था. लेकिन दोनों मुल्कों ने अभी तक प्रस्तावित शांति समझौते पर हस्ताक्षतर नहीं किए हैं. डोनाल्ड ट्रंप संकेत दे चुके हैं कई अन्य देश भी इजराइल के साथ समझौता के लिए आगे आ सकते हैं.


मालदीव की खूबसूरत वादियों में इस अंदाज़ में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, कहा- 'मेरे दिल का एक टुकड़ा यहां बसता है'


VIDEO: पत्नी साक्षी के साथ जमकर थिरके धोनी, बेटी जीवा ने भी दिया साथ