Shinzo Abe Death News Live: शिंजो आबे का निधन, पीएम मोदी ने शेयर की खास तस्वीर, दुनियाभर के नेताओं ने जताया दु:ख
Shinzo Abe Death News Live Updates: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या कर दी गई है. उनके निधन पर पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के लीड़र्स ने दुख जताया है.
LIVE
Background
Shinzo Abe Death News Live Updates: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को गोली मारे जाने के बाद निधन हो गया. सरकारी मीडिया के जरिए इस संबंध में जानकारी शेयर की गई.
पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) को पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही गोली मार दी गयी थी. उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गयी थी. अस्पताल में बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
शिंजो आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. पुलिस ने घटनास्थल पर ही संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.
मेरी लिए भी दुखद घड़ी है
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लिए भी दुखद घड़ी है, मेरे तो साथी थे ही लेकिन भारत के साथ भी उन्होंने घनिष्टा निभाई. जापान के सहयोग से हमारे यहां कार्य हो रहे है, उसके लिए शिंजो सालों से भारतीयों के मन में बसे रहेंगे. मैं दुखी मन से उनको श्रद्धांजलि देता हूं.
शिंजो आबे के लिए पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए अपूर्णीय क्षति और असहनीय पीड़ा का दिन है. मेरे घनिष्ठ मित्र और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे अब हमारे बीच नहीं रहे. आबे जी मेरे तो साथी थे ही वो भारत के भी उतने ही विश्वसनीय दोस्त थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस खबर से स्तब्ध, आक्रोशित और दुखी हूं कि मेरे दोस्त शिंजो आबे, की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुख की इस घड़ी में अमेरिका जापान के साथ खड़ा है."
दलाई लामा ने दुख व्यक्त किया
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर दुख व्यक्त किया और उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. दलाई लामा ने कहा, "मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि मेरे दोस्त शिंजो आबे का आज सुबह गोली लगने से निधन हो गया. मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं और आपके और आपके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने व्यक्त किया शोक
भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, हमने अपने दोनों देशों के संबंधों को वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने के लिए काम किया. भारत-जापान संबंधों को ऊंचा किया."