Shinzo Abe Death News Live: शिंजो आबे का निधन, पीएम मोदी ने शेयर की खास तस्वीर, दुनियाभर के नेताओं ने जताया दु:ख
Shinzo Abe Death News Live Updates: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या कर दी गई है. उनके निधन पर पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के लीड़र्स ने दुख जताया है.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लिए भी दुखद घड़ी है, मेरे तो साथी थे ही लेकिन भारत के साथ भी उन्होंने घनिष्टा निभाई. जापान के सहयोग से हमारे यहां कार्य हो रहे है, उसके लिए शिंजो सालों से भारतीयों के मन में बसे रहेंगे. मैं दुखी मन से उनको श्रद्धांजलि देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए अपूर्णीय क्षति और असहनीय पीड़ा का दिन है. मेरे घनिष्ठ मित्र और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे अब हमारे बीच नहीं रहे. आबे जी मेरे तो साथी थे ही वो भारत के भी उतने ही विश्वसनीय दोस्त थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस खबर से स्तब्ध, आक्रोशित और दुखी हूं कि मेरे दोस्त शिंजो आबे, की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुख की इस घड़ी में अमेरिका जापान के साथ खड़ा है."
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर दुख व्यक्त किया और उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. दलाई लामा ने कहा, "मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि मेरे दोस्त शिंजो आबे का आज सुबह गोली लगने से निधन हो गया. मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं और आपके और आपके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."
भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, हमने अपने दोनों देशों के संबंधों को वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने के लिए काम किया. भारत-जापान संबंधों को ऊंचा किया."
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ये विश्वास करना मुश्किल है कि शिंजो आबे नहीं रहे. वह एक महान राजनेता थे, और उन्हें दुनिया भर में पसंद किया गया. वह एक हत्यारे की गोली का शिकार हुए, यह पूरी मानवता के लिए एक त्रासदी है. उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से स्तब्ध हूं. शिंज आबे भारत के एक महान मित्र और शुभचिंतक थे. उन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार और गहरा करने के लिए बहुत कुछ किया. उसे निश्चित तौर पर याद किया जाएगा.
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जापान के लिए, भारत के लिए, दुनिया के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक दुखद दिन. शिंजो आबे के साथ काफी यादें जुड़ी हैं. उन्हें व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक शिंजो आबे, के लिए शोक मना रहा है.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि शिंजो आबे जैसा प्रिय मित्र खो दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इस जघन्य हमले को अंजाम देने वालों की निंदा करता हूं.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि वह दुखी और स्तब्ध हैं. जर्मनी इस कठिन समय में जापान के साथ खड़ा है.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लिखा कि मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उन्होंने पाकिस्तान-जापान संबंधों में अमूल्य योगदान दिया. हमारी प्रार्थना शोक संतप्त परिवार के साथ है. इस कठिन समय में हम जापान के लोगों के साथ खड़े हैं.
Rajnath Singh on Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने एक करीबी दोस्त खो दिया है, जिसने भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में अपने प्रिय मित्र, शिंजो आबे के साथ अपनी सबसे हालिया मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. प्रधानमंत्री ने कहा हमेशा भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए भावुक. उन्होंने अभी-अभी जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था.
बैकग्राउंड
Shinzo Abe Death News Live Updates: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को गोली मारे जाने के बाद निधन हो गया. सरकारी मीडिया के जरिए इस संबंध में जानकारी शेयर की गई.
पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) को पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही गोली मार दी गयी थी. उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गयी थी. अस्पताल में बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
शिंजो आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. पुलिस ने घटनास्थल पर ही संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -