Who Is Shinzo Abe: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान गोली मार दी गई. इस हमले में उनकी मौत हो गई. शिंजो आबे पर ये जानलेवा हमला जापान (Japan) के नारा शहर में हुआ. शिंजो आबे को दो गोलियां लगी, जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजे आबे को दिल का दौरा भी पड़ा. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आइए आपको बताते हैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनसे जुड़े कुछ खास बातों के बारे में.
राजनीतिक परिवार से रखते हैं ताल्लुक
शिंजो आबे का जन्म 21 सितंबर 1954 को टोक्यो में हुआ था. वे जापान के प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके दादा कैना आबे और पिता सिंतारो आबे जापान के काफी लोकप्रिय नेता थे. वहीं उनके नाना नोबोशुके किशी जापान के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नेओसाका से पूरी की. उसके बाद उन्होंने साइकेई यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएशन पूरी की. शिंजो आबे इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका चले गए. जहां उन्होंने सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की.
राजनीति में आने से पहले स्टील प्लांट में किया काम
शिंजो आबे ने राजनीति में कदम रखने से पहले दो साल तक कोबे स्टील प्लांट में काम किया. अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी कर लौटे शिंजो आबे ने दो साल तक काबे स्टील प्लांट में काम किया. स्टील प्लांट में दो साल नौकरी करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया.
सबसे युवा प्रधानमंत्री
साल 1993 में शिंजो आबे के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा. चुनाव में उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले. इसके बाद शिंजो आबे की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही. साल 2006 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिंजो आबे को 52 वर्ष की आयु में जापान का प्रधानमंत्री चुना गया. जापान का सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड उनके नाम है. इसके अलावा शिंजो आबे के जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री भी रहे.
सेहत के चलते पीएम पद से दिया इस्तीफा
67 साल के शिंजो आबे की पहचान एक आक्रमक नेता के रूप में होती रही है. वे लगातार 7 साल छह महीने तक जापान के प्रधानमंत्री पद पर कायम रहे. लेकिन शिंजो आबे को आंत से जुड़ी बीमारी के कारण साल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
इसे भी पढ़ेंः-