Shinzo Abe Attack: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Former PM Shinzo Abe) को शुक्रवार को उस समय गोली मार दी गई जब वो लोगों को संबोधित कर रहे थे. शिंजो आबे के भाषण का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किया जा रहा था. इसी बीच उनपर हुए हमले का वीडियो सामने आया है. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शिंजो की हत्या की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर (Attacker) के पास से बंदूक भी जब्त कर ली है. हमले के तुरंत बाद शिंजो आबे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को हार्टअटैक (Heart Attack) भी आया.
पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए इस जानलेवा हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शिंजो आबे के पीछे से हमला किया गया. हांलाकि, वीडियो में हमलावर दिखाई नहीं दे रहा. वहीं इस घटना के दौरान वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि एक शख्स ने शिंजो आबे को पीछे से गोली मारी. महिला ने एएफपी न्यूज को बताया कि शिंजों पर पहला हमला एक खिलौने की तरह लग रहा था. गोली लगने के बाद भी शिंजो जमीन पर नहीं गिरे.
लेकिन दूसरी गोली से किया गया हमला साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. महिला ने कहा कि आप उस समय वहां पर धुंआ और गोली से निकली चिंगारी को देख सकते हैं. महिला ने बताया कि शिंजो आबे को दूसरी गोली लगते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी छाती की मालिश की. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
हमलावर की तस्वीर आई सामने
शिंजो आबे पर गोली से हमला करने वाले हमलावर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया के रूप में हुई है. बता दें कि आबे जिस समय आबे पर हमला किया गया वो रविवार को संसद के ऊपरी सदन के चुनाव से पहले प्रचार कर रहे थे. 67 वर्षीय शिंजों आबे ने पुरानी स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
इसे भी पढ़ेंः-