Shinzo Abe Shot in Japan: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को तब गोली मार दी गई, जब वो नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन पर पीछे खड़े एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद शिंजो आबे नीचे गिर गए. बताया गया कि गोली लगने के बाद उन्हें हार्ट अटैक भी आया, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. शिंजो आबे एक ऐसे नेता थे, जिनके दुनिया के तमाम देशों के नेताओं से काफी अच्छे संबंध थे. इसीलिए उन पर हुए इस हमले को लेकर दुनियाभर के नेताओं ने ट्वीट किए हैं. 


पीएम मोदी ने किया ट्वीट 
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे की दोस्ती जगजाहिर है. आबे पर हमले के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मेरे प्रिय मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. हमारी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं. 






ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस ने शिंजो आबे पर हुए हमले को लेकर कहा कि, पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मार दी गई... ये काफी चौंकाने वाली खबर है. इस वक्त उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. 


ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की तरफ से भी शिंजो आबे पर हुए इस हमले को लेकर संवेदना जताई गई है. उन्होंने कहा कि, शिंजो आबे पर हुए कायराना हमले से काफी स्तब्ध हूं. उनके शुभचिंतकों और परिवार के साथ मेरी संवेदना है. 


अमेरिका की तरफ से भी बयान जारी
अमेरिका की तरफ से एंबेसडर रैम इमैनुएल की तरफ से शिंजो आबे को लेकर कहा गया कि, आबे जापान के शानदार नेता हैं और अमेरिका के अच्छे दोस्त भी हैं. अमेरिका की सरकार और लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हम जापान के लोगों और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. 


वहीं व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के ख़िलाफ़ हिंसक हमले के बारे में सुनकर हम स्तब्ध और दुखी हैं. हम रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हमारी संवेदना उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ है. 


जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इस हमले को लेकर कहा कि, यह बर्बर और दुर्भावनापूर्ण है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम वो सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं... इस समय, डॉक्टर शिंजो आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - 


Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर क्यों हुआ हमला, क्या इसके पीछे है विदेशी ताकत? उठ रहे ये 5 बड़े सवाल


जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारने वाला कौन है? जानें गिरफ्तार शख्स के बारे में 5 ये बातें