Shooter Firing outside Israel Embassy : इजराइल दूतावास के बाहर शूटर ने बरसाईं गोलियां, हड़कंप मचा, लोग चिल्लाए भागो भागो, देखें वीडियो
Shooter Firing outside Israel Embassy : म्यूनिख शहर में इजरायली दूतावास के बाहर एक शूटर ने कई गोलियां चलाईं. इस दौरान हड़कंप मच गया. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है
![Shooter Firing outside Israel Embassy : इजराइल दूतावास के बाहर शूटर ने बरसाईं गोलियां, हड़कंप मचा, लोग चिल्लाए भागो भागो, देखें वीडियो Shooter Firing outside Israel embassy in Munich city centre as police urged people to run from the terrifying scene Shooter Firing outside Israel Embassy : इजराइल दूतावास के बाहर शूटर ने बरसाईं गोलियां, हड़कंप मचा, लोग चिल्लाए भागो भागो, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/ef23ffe7d47711e7f8c4efe5ec59773d17255234356091003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shooter Firing outside Israel Embassy : म्यूनिख शहर में इजरायली दूतावास के बाहर एक शूटर ने कई गोलियां चलाईं. इस दौरान हड़कंप मच गया. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें एक एक व्यक्ति को भागते हुए दिखाया गया है, जबकि कई गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं. इस घटना के बाद दर्जनों पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार, अधिकारियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर गोली चलाई, जो घायल हो गया और फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. म्यूनिख पुलिस ने एक्स पर लिखा कि इस समय ब्रिएनरस्ट्रैस और कैरोलिनप्लात्ज के क्षेत्र में एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. हमारे पास कई आपातकालीन कर्मचारी हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जितना संभव हो सके इस क्षेत्र से बचें. इस ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है.
Schüsse vor dem israelischen Generalkonsulat in München. Das NS-Dokuzentrum ist direkt nebenan. pic.twitter.com/k1r819o9Rj
— Ronen Steinke (@RonenSteinke) September 5, 2024
इजरायली मीडिया ने गुरुवार को बताया कि म्यूनिख में इजरायली वाणिज्य दूतावास के पास गोलीबारी की घटना हुई. बवेरिया की राजधानी म्यूनिख में इजरायली वाणिज्य दूतावास के पास बार-बार गोलीबारी की तेज आवाज के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.
कोई कर्मचारी नहीं हुआ घायल
विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने बताया कि वाणिज्य दूतावास का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है. हमलावर को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया है, जो स्थिति को संभाल रहे हैं. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, आज से 52 साल पहले भी म्यूनिख में ऐसा हमला हुआ था. इजरायली ओलंपिक खिलाड़ियों की फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना की याद में गुरुवार को वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया गया. म्यूनिख पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन के संबंध में किसी अन्य संदिग्ध के होने के कोई संकेत नहीं हैं.
Shots fired outside Israeli 🇮🇱 consulate in Munich #München, Germany 🇩🇪 https://t.co/qetzHEz8AP pic.twitter.com/WQTqjif0m6
— Saad Abedine (@SaadAbedine) September 5, 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)