मिशवाका: अमेरिका के इंडियाना में एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, गोलीबारी के बीच लोग वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. सेंट जोसेफ काउंटी के कोरोनर (हिंसा के कारण या अचानक या संदिग्ध रूप से हुई मौत की जांच करने वाला अधिकारी) माइकल मैक्गन ने बताया कि यहां के यूनिवर्सिटी पार्क मॉल में दोपहर बाद तीन बजे हुई गोलीबारी में शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई.


उन्होंने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी और न ही मृत व्यक्ति की पहचान उजागर की. पुलिस ने भी गोलीबारी करने वाले संभावित संदिग्ध के बारे में जानकारी नहीं दी है. गोलीबारी के बाद मॉल को खाली करा लिया गया. घटना के कई घंटे बाद तक अधिकारी मॉल के आस पास मौजूद थे.


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया में शेयर किए गए घटना के वीडियो में दिख रहा है कि गोली चलने के कुछ सेकेंड बाद ही लोग मॉल से बाहर भाग रहे हैं. मॉल में मौजूद रेनी डोमिनिक ने बताया कि वह मॉल के एक हिस्से में अपने पति और दो बच्चों के साथ थी तभी उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी.


ये भी पढ़ें-
दुनिया में अबतक 9.24 लाख कोरोना मरीजों की मौत, 4 देशों में 52% की गई जान, देखें टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 2 लाख के करीब, भारत- ब्राजील में अबतक 90 लाख संक्रमित