(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: क्रिसमस से पहले अमेरिका में गोलीबारी, 1 की मौत, संदिग्ध अब भी फरार
Firing in Mall of America: शूटिंग के बाद करीब 45 मिनट तक मॉल में ताला लगा रहा, जिसके बाद दुकानदारों को घर जाने के लिए कहा गया. मॉल ऑफ अमेरिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर किया है.
अमेरिका में कथित गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है. मॉल ऑफ अमेरिका में यह घटना हुई है. ब्लूमिंगटन के मेयर के मुताबिक, शूटिंग नॉर्डस्ट्रॉम डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर हुई. शूटिंग के बाद करीब 45 मिनट तक मॉल में ताला लगा रहा, जिसके बाद दुकानदारों को घर जाने के लिए कहा गया. मॉल ऑफ अमेरिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर किया है.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरे अमेरिका में मॉल और शॉपिंग सेंटर में क्रिसमस से पहले यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मॉल ऑफ अमेरिका ने ट्विटर पर लिखा, “मॉल ऑफ अमेरिका अब लॉकडाउन हटा रहा है. ग्राहकों को अब अपने सामान के साथ बाहर निकल जाना चाहिए.”
पुलिस चीफ बुकर होज ने कहा कि पीड़ित की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उसकी पहचान के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है. फायरिंग मॉल की पहली मंजिल पर हुई है. मॉल सिक्योरिटी का जो वीडियो जारी हुआ है उसमें साफ नजर आ रहा है कि दो ग्रुप्स के बीच तकरार हुई. इन ग्रुप्स में पांच और नौ लोग शामिल थे. इसी लड़ाई के दौरान एक पुरुष ने गोली निकालकर फायरिंग शुरू कर दी.
BREAKING: Mall of America has been locked down after a reported shooting. This video from Nordstrom, posted by Jovonta Patton to his verified social media feeds, shows the moment the shots rang out. @KARE11 pic.twitter.com/aBQkwRwOZt
— Danny Spewak (@DannySpewak) December 24, 2022