अमेरिका के डलास में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत और दो घायल
अमेरिका के डलास में रविवार देर रात हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले में अपराधी की तलाश कर रही है.
![अमेरिका के डलास में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत और दो घायल Shooting in Dallas, USA, three killed and two injured अमेरिका के डलास में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत और दो घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/cfa3e6300bc3283bc3a01a04c511aed1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डलासः डलास के निकट हुई चार जुलाई को गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. डलास पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात हुई गोलीबारी के किसी संदिग्ध आरोपी की अभी पहचान नहीं की है. पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोलीबारी क्यों की गई.
फायरिंग में पांच लोगों को लगी गोली
उसने बताया कि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि पांच लोगों को गोलियां लगी हैं. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले, रविवार तड़के निकटवर्ती फोर्ट वर्थ में गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए थे.
फोर्ट वर्थ में हुई गोलीबारी
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के नाम तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक उनके परिवारों को सूचित नहीं किया जाता. वहीं रविवार तड़के पास के फोर्ट वर्थ में गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए. फोर्ट वर्थ में पुलिस का कहना है कि किसी ने कार वॉश के पास लोगों पर अचानक ही गोली चलाना शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान ने अब क्रिकेट के मैदान पर रची भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, पाक की सेना भी शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)