US Gun Shooting: अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार (2 जनवरी) की शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है.
हमला गुरुवार रात करीब 9 बजे वाशिंगटन डी.सी. के नॉर्थईस्ट क्षेत्र में हुई, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गए. WUSA9 की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) ने बताया कि हमले के बाद सभी पीड़ित होश में थे. यह गोलीबारी नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर स्थित हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के पास हुई. पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान या संदिग्धों और हमले के उद्देश्यों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है.
अमेरिका में ताजा हमलों से मचा हड़कंप
इससे पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क क्वींस स्थित अमाजुरा नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी थी. उससे पहले बुधवार को आइएसआइएस के एक आतंकी ने न्यू ऑर्लियन्स में कार चढ़ाकर 15 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा, लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत और 7 लोग घायल हुए थे. वहीं, होनोलूलू में एक ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: US New Orleans Attack: न्यू ऑर्लियन्स ट्रक हमला और ISIS का खतरा! जानें किस तरफ इशारा करते हैं मौजूदा हालात